बांकीमोंगरा क्षेत्र के अरदा मोड़ से सुक्लाखार तक सड़क के दोनों ओर अवैध कब्जा जोरों पर, स्थानीय प्रशासन सोया नींद में।
बांकीमोंगरा क्षेत्र के अरदा मोड़ से सुक्लाखार तक सड़क के दोनों ओर अवैध कब्जा जोरों पर, स्थानीय प्रशासन सोया नींद में।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम अरदा चौक से सुक्लाखार तक मुख्य मार्ग/सड़क के दोनों इन दिनों अवैध कब्जा की खेल जोरों – शोरों से जारी है। हैरानी की बात यह है कि अतिक्रमण खुलेआम हो रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन ( वनविभाग )या जिम्मेदार प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे अवैध अतिक्रमण करने वाले खुलेआम दुकान/घर बनाने का काम तेजी कर रहे हैं।
इसी तरह खुलेआम अवैध अतिक्रमण जारी रहा तो आने वाले दिनों में प्रशासन या वन विभाग को अतिक्रमण मुक्त कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कब्जाधारी अतिक्रमण के लालाच में हरे -भरे पेड़ों को भी काटा जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार इस तरह की अवैध अतिक्रमण की शिकायत कई बार क्षेत्र के जनप्रतिनिधि श्रवण कुमार तंवर के द्वारा एसडीएम, तहसीलदार सहित वनविभाग के पास शिकायत किया जा चुका है इसके बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुईं और आज यह अवैध कब्जा/अतिक्रमण का सिलसिला जारी है। अब देखना होगा कि स्थानीय प्रशासन या वनविभाग द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर क्या अभियान चलाते हैं, या इसी तरह से अवैध अतिक्रमण/ कब्जा का सिलसिला जारी रहेगा।
