Breaking news: अरदा मोड़ में वनविभाग की जमीन में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक व्यक्ति की करेंट की चपेट में आने से हुई मौत।
Breaking news: अरदा मोड़ में वनविभाग की जमीन में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान एक व्यक्ति आया करेंट की चपेट में।

बांकीमोंगरा:- बांकीमोंगरा थानाक्षेत्र के अरदा चौक के पास में आज सुबह पेड़ की डाल काटते समय विद्युत लाइन की चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार छुरी निवासी लक्की चौहान अरदा चौक में बन रहा मकान में मजदूरी कर रहा था। स्थानीय लोगों के अनुसार मकान बन रहा था उस जगह की पेड़ का डाल काटने के लिए लक्की चौहान पेड़ पर चढ़ा। डाल काटते समय पेड़ के ऊपर से गुजरा विद्युत तार की चपेट में आकर लक्की चौहान गंभीर रूप से झुलसकर पेड़ से नीचे गिर गया। उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना देख वहां पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया
जहा डॉक्टरों ने जांच के दरम्यान मृत्यु होने की बात कही । मृतक का नाम लक्की चौहान छुरी निवासी बताया जा रहा है। देर शाम मृतक के परिजन शव को ग्रह ग्राम छुरी लेकर पहुंचे जिसके बाद गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं सुत्रो के अनुसार यह यह कार्य को स्थानीय निवासी व स्थानीय नेता द्वारा कराया जा रहा है, जो कि जमीन वनविभाग की है। अब देखना होगा कि इस तरह के बड़ी घटना के बाद वनविभाग या स्थानीय प्रशासन क्या कदम उठाते हैं। क्योंकि इस क्षेत्र में नोटिस का सिलसिला लंबे वर्षों से चलते आ रहे हैं। क्या मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
कुछ दिन पूर्व हमने खबर चलाया था कि अरदा मोड़ से सुक्लाखार मार्ग तक वनविभाग की जमीन में बेधड़क अवैध कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। वनविभाग व जिम्मेदार अधिकारियां आंख बंद किये हुए हैं जिसके वजह से कार्य तेजी से जारी है।
