जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की टीम ने धान खरीदी केंद्र जवाली एवं उपकेंद्र रंजना का किया निरीक्षण , किसानों की समस्याओं का मौके पर समाधान ।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की टीम ने धान खरीदी केंद्र जवाली एवं उपकेंद्र रंजना का किया निरीक्षण , किसानों की समस्याओं का मौके पर समाधान ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी, जिला कोरबा के जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे के नेतृत्व एवं दीपका खंड महासचिव महावीर यादव की अगुवाई में आज धान खरीदी केंद्र जवाली तथा उपकेंद्र रंजना का विस्तृत निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान महासचिव महावीर यादव ने किसानों से सीधी बातचीत कर शासन के नवीनतम दिशा-निर्देशों को सरल भाषा में समझाया तथा समर्थन मूल्य, आवश्यक दस्तावेज एवं खरीदी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर विस्तार से प्रकाश डाला। किसानों द्वारा रखी गई समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने हेतु केंद्र प्रबंधन को आवश्यक निर्देश दिए गए।
निरीक्षण में सबसे प्रमुख मुद्दा उपकेंद्र रंजना में बाउंड्रीवाल का अभाव सामने आया, जिससे धान की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। इस पर महासचिव महावीर यादव ने आश्वासन दिया कि मामले को तत्काल उच्चाधिकारियों एवं संबंधित विभाग के संज्ञान में लाया जाएगा तथा शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट कहा कि “किसानों की सुविधा एवं उनकी फसल की सुरक्षा जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
मौके पर उपस्थित प्रमुख पदाधिकारी :
जैनेन्द्र कुर्रे, जिलाध्यक्ष, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी कोरबा
सुरेश पटेल, जिला संगठन मंत्री, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी कोरबा
महावीर यादव, महासचिव, दीपका खंड, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी कोरबा
खरीदी केंद्र प्रबंधन :
सुखदेव साहू, प्रबंधक, धान खरीदी केंद्र जवाली तथा क्षेत्र के अनेक सम्मानित किसान।
निरीक्षण के अंत में जिलाध्यक्ष जैनेन्द्र कुर्रे ने कहा, “किसानों के हितों एवं उनके अधिकारों की रक्षा के लिए जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी गांव-गांव तक जाकर निरंतर निरीक्षण, संवाद एवं सहयोग करती रहेगी। धान खरीदी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं किसान हितैषी बने, इसके लिए हम सदैव तत्पर हैं।”

