सर्व शिक्षक संघ कोरबा जिलाध्यक्ष कृति लहरे ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, पढ़ें ज्ञापन।
सर्व शिक्षक संघ कोरबा ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, पढ़ें ज्ञापन।
छत्तीसगढ़/कोरबा
जिले के अधिकांश शिक्षकों की वरिष्ठता सूची, दावा आपत्ति, अनुमति, सीजीपीएफ पासबुक संधारण, शीत लहर के कारण प्रातः कालीन शनिवार के शाला संचालन समय ,आदि विभिन्न समस्याओं के निराकरण को लेकर सर्व शिक्षक संघ कोरबा जिलाध्यक्ष कृति लहरे ने जिले के कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा को ज्ञापन सौंपा है।
सर्व शिक्षक संघ ने कलेक्टर महोदय से वर्तमान शीत लहर के मौसम एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को ध्यान में रखते हुए शनिवार के शाला संचालन समय को 7.30 से 11.30 को प्रातः 8.30 से 12.00 करने का निवेदन किया है ताकि शीत लहर से उन्हें बचाया जा सके। सुदूर अंचल के बच्चों के पास ठंड के मौसम से पर्याप्त कपड़े संसाधन नहीं रहता जिससे उन्हें काफी परेशानी होती है।
ज्ञापन में उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से निवेदन करते हुए कहा कि कोरबा जिले में बहुत से शिक्षक कार्यरत है जिनके लिए जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा विभिन्न आवश्यक कार्य समय-समय पर किए जा रहे हैं।
जिसके संबंध में निम्नानुसार निवेदन है।
परीक्षा अनुमति = सहायक शिक्षकों के परीक्षा अनुमति कार्यालय द्वारा विगत दिनों जारी किया गया है। परन्तु कुछ शिक्षकों द्वारा जानकारी प्राप्त होते ही उनके नाम अनुमति आदेश में नहीं है अतः उक्त शिक्षकों का परीक्षा अनुमति जारी करने का कष्ट करें।
वरिष्ठता सूची = (क) 01.04.2025 की स्थिति में जिला में सहायक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी किया गया है जिसमें इसी जिला में कार्यरत वरिष्ठ शिक्षकों का नाम नीचे जबकि अन्य जिले से आये स्थानान्तरित शिक्षकों का नाम उपर अंकित है।
(ख) 01.04.2025 को जारी प्रधान पाठकों, शिक्षकों, सहायक शिक्षकों के वरिष्ठता सूची में बहुत से शिक्षकों के नाम ही अंकित नहीं है जिसे आसानी से ब्लाक से संस्थागत जानकारी मिलान करके सुधार किया जा सकता है।
(ग) कार्यालय द्वारा जारी वरिष्ठता सूची में बहुत से शिक्षकों के योग्यता नहीं जुड़ पाये हैं, चूंकि शिक्षकों का परीक्षा अनुमति जारी नहीं हुआ था जिसके कारण से यह योग्यता नहीं जुड़ पाया है अतः ऐसे शिक्षकों का परीक्षा अनुमति जारी कर उन्हें दक्षता आधारित हेतु अतिरिक्त समय प्रदान करने का कष्ट करें।
नियमितीकरण आदेश = 2019 के विज्ञापन के आधार पर नियुक्त बहुत से सहायक शिक्षकों का वर्तमान में 3 वर्ष का परिवीक्षा अवधि कार्यकाल पूर्ण हो चुका है जिससे बहुत से शिक्षकों के नियमितीकरण आदेश जारी किया जा चुका है परन्तु कुछ शिक्षकों के नियमितीकरण आदेश जारी नहीं हो पाया है अतः उक्त शिक्षकों के नियमितीकरण प्रस्ताव मंगवाकर नियमितीकरण आदेश जारी करने का कष्ट करें।
सी.जी.पी.एफ. पासबुक = कोरबा जिले के अंतर्गत समस्त शिक्षक एल.बी. संवर्ग एवं नवीन शिक्षक संवर्ग सी.जी.पी.एफ. के अंतर्गत आते हैं परन्तु आज पर्यंत संबंधित शिक्षकों के सी.जी.पी.एफ. पासबुक संचालित नहीं किया गया है, अतः आपसे निवेदन है कि संबंधित शिक्षकों के सी.जी.पी.एफ. पासबुक संचालित करवाने का कष्ट करें।
जिलाअध्यक्ष ने निवेदन है कि उपरोक्तानुसार शेष शिक्षकों के परीक्षाअनुमति, वरिष्ठता सूची में त्रुटी सुधार, नियमितीकरण आदेश एवं सी.जी.पी.एफ. पासबुक संचालित करवाने का कष्ट करें।

