कड़ाके की ठंड में राहत की पहल: बांकीमोंगरा के पार्षद अश्वनी मिश्रा ने पालिका से माँगा अलाव का सहयोग।

0
IMG_20251203_175306.jpg

कड़ाके की ठंड में राहत की पहल: बांकीमोंगरा के पार्षद अश्वनी मिश्रा ने पालिका से माँगा अलाव का सहयोग।

कोरबा/बांकीमोंगरा क्षेत्र में बढ़ती हुई ठंड के प्रकोप को देखते हुए, बांकीमोंगरा क्षेत्र वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार 1 के जागरूक पार्षद अश्वनी मिश्रा ने नागरिकों को राहत पहुँचाने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के संबंधित अधिकारी से सार्वजनिक स्थानों पर अलाव (आग जलाने की व्यवस्था) की तत्काल व्यवस्था करने के लिए सहयोग की माँग की है।

ठंड का बढ़ता कहर।
पिछले कुछ दिनों से बांकीमोंगरा और आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ है। विशेष रूप से रात और सुबह के समय ठंड काफी बढ़ गई है, जिससे बुजुर्गों, बच्चों और कामगारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

पार्षद ने की अलाव की माँग।
वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार पार्षद अश्वनी मिश्रा ने बताया कि बढ़ती ठंड को देखते हुए चौक-चौराहों, बस स्टैंड, अस्पताल के सामने और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर तुरंत अलाव की व्यवस्था करना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा को एक ज्ञापन सौंपकर व निवेदन कर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि इन स्थानों पर सूखी लकड़ी/जलाऊ सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, ताकि ज़रूरतमंद लोग ठंड से बच सकें।
पार्षद अश्वनी मिश्रा ने कहा, “नगर पालिका का यह दायित्व है कि वह नागरिकों को मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराए। वर्तमान में ठंड से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था करना सबसे बड़ी ज़रूरत है। मैंने पालिका परिषद बांकीमोंगरा से सहयोग और व्यवस्था की माँग की है, ताकि क्षेत्र के लोग कड़ाके की ठंड से सुरक्षित रह सकें।”

स्थानीय निवासियों ने पार्षद की इस पहल की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि पालिका इस मामले में तत्काल संज्ञान लेगा और सार्वजनिक स्थानों पर जल्द से जल्द अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करेगा, जिससे बढ़ती ठंड में लोगों को बड़ी राहत मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed