बांकीमोंगरा के ग्राम कसरेगा में हो रहे अवैध मुरुम खनन, स्थानीय जनप्रतिनिधि की मिलीभगत।

0
IMG_20251206_104709.jpg

बांकीमोंगरा के ग्राम कसरेगा में हो रहे अवैध मुरुम खनन, स्थानीय जनप्रतिनिधि की मिलीभगत।

छत्तीसगढ़/कोरबा इन दिनों जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र के ग्राम कसरेगा में बड़े पैमाने पर अवैध मुरुम खनन किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार यह अवैध मुरुम खनन का कारोबार स्थानीय जनप्रतिनिधि की खुली मिलीभगत से चल रहा है। जिसके कारण शासन को लाख रुपए के राजस्व का नुक़सान हो रहे हैं।

दिन दहाड़े धड़ल्ले से हो रहा है उत्खनन।

ग्राम कसरेगा के बाहरी इलाके में चिन्हित भूमि पर बिना किसी आधिकारिक अनुमति और रॉयल्टी भुगतान के मुरुम का उत्खनन किया जा रहा है। खनन के लिए पोकलेन व जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है, और बेधड़क बड़े -बड़े हाईवा के माध्यम से अन्य स्थानों में पहुंचाया जा रहा है।

राजस्व की क्षति– इस अवैध कारोबार से जिले/राज्य के खनिज विभाग को भारी राजस्व की हानि हो रही है।
पर्यावरण खतरा- अनियंत्रित खनन से क्षेत्र के भू-स्थल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और पर्यावरण को भी नुकसान होने की संभावनाएं बनी हुई है।

जनप्रतिनिधि पर चुप्पी साधे – इस अवैध मुरुम खनन को रोकने के लिए जिम्मेदार स्थानीय जनप्रतिनिधि पुरी तरह से मौन साधे हुए हैं। स्थानीय लोगों की मानना है कि स्थानीय जनप्रतिनिधि की मौन सहमति या प्रत्यक्ष मिलीभगत के बिना यह करोबार इतने बड़े पैमाने पर संचालित नहीं हो सकता।

प्रशासन भी किये आंख बंद- हालांकि कटघोरा एसडीएम, तहसीलदार होने के बावजूद भी इस अवैध कार्य पर अंकुश लगा पाना सोचने वाली बात है‌। वही एसडीएम व राजस्व प्रशासन अमला कटघोरा में बेजाकब्जा हटवाने में में लगे हुए हैं, जिसकी खबर अवैध उत्खनन करने वालों को बेखूबी है। एक ओर प्रशासन जैसे ही व्यस्त होता है उतनी ही तत्परता से अवैध उत्खनन जारी रहता है‌।

बड़े-बड़े वाहन गुजरने से सड़क जर्जर – वहीं अवैध मुरुम खनन में लगे भारी भरकर वाहन चलने से सड़क बड़े स्तर से गढ्ढे हो चुके हैं जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बना हुआ है।

प्रशासन को ध्यान व कार्रवाई की आवश्यकता।
जिले के उच्च अधिकारियों और खनिज विभाग से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने व तत्काल प्रभाव से अवैध मुरुम खनन पर रोक लगाते हुए कार्यवाई की आवश्यकता है। जिससे राजस्व को नुक़सान होने से बच सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed