कुचेना मोड़ से इमलीछापर तक डामरीकरण कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों किया धन्यवाद ज्ञापित ।

0
IMG_20250318_085503.jpg

कुचेना मोड़ से इमलीछापर तक डामरीकरण कार्य प्रारंभ होने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों किया धन्यवाद ज्ञापित ।

छत्तीसगढ़/कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत एवं आयुक्त आशुतोष पाण्डेय को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
पूर्व पार्षद सुश्री सुरती कुलदीप ने बताया कि कुचेना मोड से सुराकछार मेन माइन तक रोड निर्माण के लिए पूर्व में चक्काजाम , आंदोलन के तुरंत बाद कोरबा कलेक्टर ने जनता के समस्याओं को देखते हुए डामरीकरण कराया था जिसका कार्य पूर्ण 5 मार्च को पूरा करते समय निवेदन किया था कि कूचेना मोड से इमलीछपर चौक तक फोरलेन सड़क निर्माण लक्ष्मण नाला पुल निर्माण के चलते रुक गया है । अतः अस्थाई रूप से डामरीकरण पीडब्ल्यूडी से ही करा देने से आए दिन दुर्घटना और जाम की समस्या से क्षेत्र की जनता को राहत मिल जाएगी । इस दौरान पूर्व पार्षद बसंत चंद्रा के साथ आयुक्त को डामरीकरण कराने की मांग की थी ,जिसे संज्ञान में लेते हुए डामरीकरण कार्य करवाने निर्देश दिए थे जिसके तहत आज डामरीकरण कार्य कराया जा रहा है । कोरबा कलेक्टर ,आयुक्त को पूर्व पार्षद सुरती कुलदीप , बसंत चंद्रा ,पार्षद गीता गभेल अनिल अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed