बांकीमोंगरा के जंगल साईड में मनाया गया माता कर्मा जंयती , मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा हुए शामिल ।

बांकीमोंगरा के जंगल साईड में मनाया गया माता कर्मा जंयती , मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा हुए शामिल ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 8 जंगल साईड साहु सदन परिसर में बुधवार को साहु समाज के द्वारा भक्त माता कर्मा की जंयती बनाई गई , इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्षा श्रीमती सोनी कुमारी झा , विशिष्ट अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छ:ग विकास झा शामिल हुए । सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व साहु समाज के पदाधिकारियों के द्वारा माता कर्मा जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया गया । जिसके बाद सामज के प्रमुखों के द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व पदाधिकारियों का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने मंच में संबोधित किया इस दौरान समाज के प्रमुखों द्वारा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्षा श्रीमती झा को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किये कि साहु सदन में अनेकों कार्यक्रम के लिए छत की निर्माण व पानी , शौचालय की अति आवश्यकता है जिस पर नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्षा श्रीमती सोनी विकास झा ने बरसात से पूर्व छत निर्माण , शौचालय व पानी की समस्या को पुरा कर दिया जाएगा । वहीं विकास झा ने कहा कोई भी काम के लिए आवेदन नहीं आदेश करेंगे बांकीमोंगरा नगर पालिका के प्रत्येक वार्डों में विकास कार्यों का कार्य किया जाएगा । मंचस्य अतिथियों ने कहा कि 25 मार्च को माता कर्मा देवी जी का जंयती मनाई जाती है , मां कर्मा भगवान की महान भक्त थी , इसलिए श्री कृष्ण ने उन्हें साक्षात दर्शन दिये । जब माता ने अपने सामने बैठकर भगवान श्रीकृष्ण को खिचड़ी खिलाई थी , अतः इस दिन माता कर्मा देवी का पूजन अर्चन अनिवार्य रूप से करने व खिचड़ी का भोग लगाकर प्रसाद बांटने की मान्यता है । इस दिन साहू समाज के द्वारा भक्त माता कर्मा की जंयती धूमधाम से मनाई जाती है , साहू सामज की आराध्य देवी माता कर्मा सेवा , त्याग और भक्ति समर्पण की देवी है । कर्माबाई की गौरव गाथा जनसानस में श्रद्धा व भक्तिभाव से वर्षों से चली आ रही है , माता कर्मा का जन्म पापमोचनी एकादशी पक्ष की एकादशी को हुआ है । मां कर्मादेवी बाथरी वंश की थी , उनमें बाल्यावस्था से धार्मिक कहानियां सुनने की रुचि हो गई थी । माता कर्मा देवी को जितना समय मिलता था , वह समय वें भगवान श्रीकृष्ण के भजन – पूजन व ध्यान आदि लगातीं थी । जंगल साईड में साहू समाज के द्वारा हर्षोल्लास के साथ भक्त माता कर्मा देवी का जंयती मनाई गई । इस दौरान मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्षा श्रीमती सोनी कुमारी झा , विशिष्ट अतिथि प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छ:ग विकास झा , पार्षद संदीप डहरिया , भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री अनिता राजपूत , कोमल झा , बांकीमोंगरा भाजपा मंडल महामंत्री अश्वनी साहु सहित हीरा लाल साहू केंद्राध्यक्ष, गजाधर साहू, रामकुमार साहू, मुन्ना लाल साहू, उदित राम साहू, रामदयाल साहू, रामप्रसाद साहू, राजकुमार साहू, लखन साहू, नरेंद्र साहू, पुनीराम साहू, धनीराम साहू, शिवकुमार साहू, साबित राम साहू, कमलेश साहू, संतोष साहू, खिलावन साहू, राजकुमारी साहू, विशेषर साहू, भरत साहू, बेनू लाल साहू, भागीरथी साहू हेतराम साहू एवं साहू समाज के भारी संख्या में महिलाएं , पुरुष कार्यक्रम उपस्थित रहे ।
