कोरबा कलेक्टर से मिलकर बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद अध्यक्षा ने बताई क्षेत्र की समस्याएं , कलेक्टर ने दिया आश्वासन ।

कोरबा कलेक्टर से मिलकर बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद अध्यक्षा ने बताई क्षेत्र की समस्याएं , कलेक्टर ने दिया आश्वासन ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में अब विकास कार्य प्रारंभ हो चुका है , और नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्षा श्रीमती झा नगर के प्रत्येक वार्डों में विशेष आवश्यकता अनुसार मूलभूत सुविधाओं से संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से नगर में सम्पूर्ण विकास हो । इसी उद्देश्य से दिनांक 2 अप्रैल 2025 को नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्षा श्रीमती सोनी विकास झा ने जिले के कलेक्टर अजीत वसंत से मुलाकात कर क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतू प्रस्ताव पत्र सौंपा एवं उन्होंने बांकीमोंगरा के सर्वांगीण विकास के लिए सहयोग की बात कर अपनी क्षेत्र की समस्याओं को अवगत कराया । मुलाकात के दौरान कलेक्टर अजीत वसंत ने अध्यक्षा श्रीमती सोनी कुमारी झा को बधाई व शुभकामनाएं दिये , साथ ही बताई गई समस्याओं को विचार कर हर संभव सहयोग विभागों द्वारा कराई जाएगी । इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अध्यक्षता श्रीमती सोनी कुमारी झा के साथ विकास झा प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ , भाजपा नेता सतीश झा , हनुमान पांडे , अश्वनी साहु , रामप्रसाद डहरिया उपस्थित रहे ।