नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा वार्ड क्रमांक 27 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस ने चुना है इंद्रजीत बिंझवार को , वार्ड वासियों का मिल रहे हैं भारी समर्थन ।


रुपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा वार्ड क्रमांक 27 से पार्षद पद के लिए कांग्रेस ने चुना है इंद्रजीत बिंझवार को , वार्ड वासियों का मिल रहे हैं भारी समर्थन ।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा से पार्षद पद के लिए बहुत ही लोक प्रिय युवा इंद्रजीत बिंझवार गेवरा बस्ती अपने वार्ड क्रमांक 27 कांग्रेस पार्टी से चुनाव में उतरे है जो कि युवाओं के दिल में राज करते है और क्षेत्र में भी बहुत सम्मान है इंद्रजीत बिंझवार जन सेवा में पहले से ही निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं इसलिए सब के चहेते हैं । साथ ही अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसमें पूरे वार्ड वासी उपस्थित रहे , इंद्रजीत बिंझवार ने राजनीति में पहला कदम रखा है जो कि युवाओं को रोजगार दिलाने और वार्ड को किसी भी योजना से संबंधित सभी को पूरा करने का योजना बना कर चुनावी मैदान में उतरे है वार्ड वासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है ।