बांकीमोंगरा में विकास की नई दस्तक: नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता में उत्साह ।

0
IMG_20250410_134255.jpg

बांकीमोंगरा में विकास की नई दस्तक: नगर पालिका अध्यक्ष के नेतृत्व में हुआ विभिन्न वार्डों में सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता में उत्साह

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में गुरुवार को विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया । नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में सीसी रोड निर्माण कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह भूमिपूजन न केवल नगर के भौतिक विकास का संकेत था, बल्कि जनप्रतिनिधियों और स्थानीय जनता के बीच प्रशासनिक सहभागिता का भी परिचायक रहा ।

कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड क्रमांक 20 शांतिनगर क्षेत्र से हुई,
जहां राजू साहु के घर से रवि घोषाल के घर तक और ओड़िया मोहल्ला में सांस्कृतिक मंच से माथूरा राम सारथी के घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया। इसके पश्चात वार्ड क्रमांक 24 बजरंग चौक से चुनचुनी बस्ती, वार्ड क्रमांक 27 पप्पू काले घर से कन्हैया के घर, वार्ड क्रमांक 30 राधेलाल देवांगन से सुर्या यादव घर, वार्ड क्रमांक 28 वैष्णव महाराज से सुनील महंत घर और आर्यन स्कूल से पूरप किराना दुकान तक सीसी रोड निर्माण कार्यों की विधिवत शुरुआत की गई।

यह रहा जनसमूह, जहां विकास को मिला व्यापक समर्थन
इस विशेष अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा के साथ अनेक जनप्रतिनिधि, पार्षद, भाजपा पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित लोगों की भूमिका इस प्रकार रही:

विकास झा, प्रदेश कोषाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ – जिन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि विकास में भागीदारी ही लोकतंत्र की ताकत है।

उदय शर्मा, मंडल अध्यक्ष, भाजपा बांकीमोंगरा – जिन्होंने बांकीमोंगरा में भाजपा की सक्रियता और विकास संकल्प को दोहराया।

अश्वनी साहु, मंडल महामंत्री – ने योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए पारदर्शिता की बात की।

हेम सिंह कंवर, पार्षद प्रतिनिधि – स्थानीय स्तर पर संपर्क और क्रियान्वयन की महत्वपूर्ण कड़ी।

श्रीमती अनिता राजपूत, महामंत्री महिला मोर्चा – महिलाओं की सहभागिता को प्राथमिकता देने पर बल दिया।

बबलू डहरिया, भाजपा कार्यकर्ता – आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाई।

श्रीमती भगवती साहु, श्रीमती कविता यादव , श्रीमती शारदा यादव , प्रकाश झा, संजय दास, पवन शर्मा, प्रमोद कुमार, प्रमोद सोना (पार्षद), सूरज मिश्रा, संतोष शर्मा, रुकेश पासवान – सभी ने विकास कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाई।

पार्षदों की भागीदारी ने जोड़ा जनविश्वास
विभिन्न वार्डों से आए पार्षदों ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए क्षेत्र की आवश्यकताओं को अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत किया:

नवीन कुकरेजा (निक्कू) – पार्षद, वार्ड 20

राजकुमार कंवर – पार्षद, वार्ड 24

इंद्रजीत बिंझवार – पार्षद, वार्ड 27

श्रवण कुमार यादव – पार्षद, वार्ड 28

राहुल कैवर्त – पार्षद, वार्ड 30

प्यारेलाल दिवाकर, जनक राम पटेल, राधेलाल देवांगन, संतोष राठौर, लखन राठौर, दुर्योधन नागपुरे, रितेश सिंह, कुलदीप साहू, हिरा सिंह, सालिक दुबे, शशि साहू – सभी वरिष्ठ नागरिक और समाजसेवी इस अवसर पर उपस्थित रहकर आयोजन की गरिमा को बढ़ाया।

स्थानीय जनता ने किया स्वागत
स्थानीय नागरिकों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि लंबे समय से सीसी रोड की आवश्यकता थी, जिससे बारिश के मौसम में कीचड़, जलभराव और आवागमन की समस्या उत्पन्न होती थी। इस निर्माण से न केवल आवागमन आसान होगा, बल्कि स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को भी बढ़ावा मिलेगा।

नगरीय निकाय के अधिकारी भी रहे तत्पर
नगर पालिका के अभियंता, पर्यवेक्षक एवं निर्माण विभाग से जुड़े कर्मचारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। सभी कार्य जल्द ही तय समयसीमा में पूर्ण किए जाने की जानकारी दी गई।

निष्कर्ष
यह आयोजन केवल भूमिपूजन नहीं, बल्कि नगर के भविष्य की नींव रखने जैसा था। जनप्रतिनिधियों और नागरिकों की भागीदारी से यह स्पष्ट है कि बांकीमोंगरा अब एक संगठित और समर्पित नेतृत्व की दिशा में अग्रसर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed