कुसमुंडा में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई , कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल हुए शामिल ।

कुसमुंडा में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई , कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल हुए शामिल ।

रूपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा
Mo.no. 6267603861
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले में हनुमान जयंती पर अनेक जगहों में हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। वहीं कुसमुंडा में भी विकास नगर, गायत्री मंदिर चौक, कबीर चौक से इंद्रा स्टेडियम , माता शेरा वाली के मंदिर तक शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमे सैंकड़ों की संख्या में डीजे, श्री राम जानकी हनुमान जी का झांकी निकला गया । इस दौरान कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल भी शामिल हुए । हनुमान जन्मोत्सव शोभा यात्रा की पूरी तैयारी जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद अमरजीत सिंह के द्वारा की गई थी । जिसमें कुसमुंडा के सभी पार्षद भी शामिल हुए। भाजपा नेता कमलजीत सिंह, संतोष राठौर, युवा नेता आशीष भार्गव, समाज सेवी अभिषेक आनंद , तेज प्रताप सिंह ( पार्षद ) , अजय प्रसाद ( पूर्व पार्षद ), इंद्रजीत बिंझवार ( पार्षद ), दिलीप दाश ( पार्षद ), अन्य पार्षद शामिल थे । कुसमुंडा थाना प्रभारी रूपक शर्मा ने अपनी पूरी टीम के साथ यात्रा को सफल बनाया है ।