बांकीमोंगरा की ऐतिहासिक शोभायात्रा में गूंजा ‘जय श्रीराम’, उमड़ा जनसैलाब ।

0
IMG_20250412_223922.jpg

बांकीमोंगरा की ऐतिहासिक शोभायात्रा में गूंजा ‘जय श्रीराम’, उमड़ा जनसैलाब

छत्तीसगढ़/कोरबा 12 अप्रैल 2025 को बांकीमोंगरा ने एक ऐतिहासिक क्षण को साक्षी बनाया जब हिन्दू नववर्ष, रामनवमी और हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा ने न केवल धार्मिक उत्सव का रूप लिया, बल्कि यह संस्कृति, आस्था और जनसंघटन की अद्भुत मिसाल भी बनी।

घुड़देवा दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर शोभायात्रा कटाईनार, गजरा होते हुए बांकीमोंगरा हनुमान चौक तक पहुंची। शोभायात्रा का आयोजन सर्व हिन्दू समाज द्वारा किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु “जय श्रीराम” और “जय हनुमान” के उद्घोष के साथ उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

संस्कृति और श्रद्धा की झलक

शोभायात्रा में महिला कर्मा नृत्य, संबलपुरी बाजा, आकर्षक डीजे और विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। राम, लक्ष्मण, हनुमान, भारत माता और छत्तीसगढ़ी महतारी की वेशभूषा में बच्चों ने सांस्कृतिक चेतना को जीवंत किया। पूरे मार्ग पर श्रद्धालु झूमते-गाते नज़र आए और वातावरण “जय श्रीराम” के नारों से गूंजता रहा।

हनुमान चौक पर हुआ विशेष पूजन, मंच से मिले शुभकामनाएं

शोभायात्रा के समापन पर हनुमान चौक में भव्य पूजा-अर्चना की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा और सोनू पांडे ने हनुमान जी की पूजा के पश्चात मंच से सभी को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी। विकास झा ने कहा, “यह आयोजन हमारी आस्था और एकता का प्रतीक है। आने वाले वर्षों में और भव्यता के साथ ये पर्व मनाया जाएगा।”

आयोजन में रहा जनभागीदारी का अद्भुत उत्साह

शोभायात्रा के सफल आयोजन में लक्ष्मी मानिकपुरी, शेखर पटेल, प्रकाश केंवट, अमन राजपूत, मुकेश राणा, आदित्य चौधरी, धीरेन्द्र मानिकपुरी, राजा, गुड्डू सहित स्थानीय व्यापारी, जनप्रतिनिधि और नगरवासी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। शोभायात्रा ने बांकीमोंगरा में सामाजिक समरसता और धार्मिक चेतना की नई ऊर्जा का संचार किया ।

प्रत्येक स्थानों में बटा भोग , शरबत व पानी ।

इस एतिहासिक शोभायात्रा के दौरान बांकीमोंगरा के स्थानीय व्यापारियों ने घुड़देवा से बांकीमोंगरा मुख्य चौक तक अलग – अलग प्रतिष्ठान के सामने अपने- अपने स्तर से कोई खिचड़ी तो कोई खीर , फल , पानी , शरबत व कोल्डड्रिंक बांटा गया जहां शोभायात्रा में शामिल हजारों लोगों ने भोग , पानी व शरबत वितरण में हिस्सा लिये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed