बांकीमोंगरा में भाजपा मंडल ने मनाई बाबा साहेब अंबेडकर की 134वीं जयंती ।

बांकीमोंगरा में भाजपा मंडल ने मनाई बाबा साहेब अंबेडकर की 134वीं जयंती ।

छत्तीसगढ़/कोरबा भारतीय संविधान के शिल्पी, समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर आज बांकीमोंगरा में भारतीय जनता पार्टी मंडल द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें याद किया गया ।

कार्यक्रम का आयोजन भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा के नेतृत्व में अंबेडकर नगर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष किया गया, जहां भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने माल्यार्पण एवं श्रीफल अर्पित कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ विकास झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष सतीश झा, पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं पूर्व एल्डरमैन अजीत केवट, मंडल महामंत्री अश्वनी साहू, युवा मोर्चा महामंत्री सुंदर बंजारे, कार्यकर्ता संजय दास, मजदूर संघ जिला अध्यक्ष रामकुमार यादव, करण दास, हेम सिंह कंवर, जितेंद्र यादव, प्रणय मिश्रा, महिला मोर्चा मंडल महामंत्री अनिता राजपूत, कविता यादव, मंत्री गौरी केंवट, वार्ड पार्षद प्रमोद सोना व प्रमिला सायतोड़े सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे । इसके अतिरिक्त हरीश सायतोड़े ,आशा केंवट , बली यादव, राजकुमार, अनुपम दास, रमेश अग्रवाल, निखिल सीगोटिया, मंगलू जनार्दन, विष्णु शर्मा, सुनील कुमार साहू, संतोष कुमार शर्मा, सरोज शर्मा, सुनील श्रीवास, मनीष यादव, प्रियांशु मल्होत्रा समेत अन्य गणमान्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने बाबा साहेब के जीवन, उनके संघर्ष और भारतीय संविधान में उनके योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया । उन्होंने सामाजिक समरसता और समानता के सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प भी लिया ।