सुशासन तिहार कार्यक्रम तहत घुड़देवा सहित अन्य स्थानों में हुआ थाना प्रभारी यादव की मौजूदगी में सुशासन तिहार शिविर का आयोजन ।

सुशासन तिहार कार्यक्रम तहत घुड़देवा सहित अन्य स्थानों में हुआ थाना प्रभारी यादव की मौजूदगी में सुशासन तिहार शिविर का आयोजन ।

छत्तीसगढ़/कोरबा छत्तीसगढ़ शासन के योजनाओं के अंतर्गत “सुशासन तिहार” कार्यक्रम के तहत थाना प्रभारी बांकीमोंगरा तेज कुमार यादव के द्वारा सभी ग्रामों/वार्डो में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें आप समस्त ग्राम वासी नगर वासी आमंत्रित हैं एवं अपनी-अपनी समस्याएं एवं शिकायतों को बता सकते हैं और उसके निवारण हेतु कैंप लगाया जा रहा है, इसी तारतम्य में घुड़देवा ,बनवारी साइड , मड़वाडोरा, सुमेधा विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें महिला मोर्चा की महामंत्री अनिता राजपूत ने समस्त वार्डो में कार्यक्रम आयोजित में नेतृत्व किया और बांकीमोंगरा थाना की हमेशा सहायक रही है । चाहे वो संगवारी पुलिस हो, या फिर किसी भी क्षेत्र में कुछ आसामाजिक गतिविधियां हो सब में पुलिस की सहायता की है, कार्यक्रम में शामिल समस्त वार्डवासी और पुलिस टीम मौजूद रहे ।

