मारवाड़ी युवा मंच बांकीमोंगरा के तत्वावधान में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन , सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा ।


मारवाड़ी युवा मंच बांकीमोंगरा के तत्वावधान में हुआ विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन , सैकड़ों लोगों ने लिया हिस्सा ।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा अग्रसेन भवन में नवगठित मारवाड़ी युवा मंच शाखा बांकीमोंगरा के द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जहां शिविर में आसपास के युवाओं, महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर लगभग सैकड़ों लोगों रक्तदान किया गया । रक्तदान शिविर के द्वारा मारवाड़ी युवा मंच शाखा बांकीमोंगरा के द्वारा रक्तवीरों को हेलमेट व प्रस्तति पत्र प्रदान किया गया , साथ ही रक्तदाताओं को श्रीफल भी दिया गया । रक्तदान शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चला , जिसके पश्चात मारवाड़ी युवा मंच बांकीमोंगरा पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें समस्त मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि अपने कार्यों को श्रद्धापूर्वक व आगे निस्वार्थ भाव से सेवा करेंगे , साथ ही जरुरतमंदों का सहायता भी करेंगे । इस दौरान विशाल रक्तदान शिविर एवं शपथ ग्रहण समारोह में मारवाड़ी युवा मंच बांकीमोंगरा के समस्त पदाधिकारीगण , सदस्यगण एवं अग्रवाल समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे ।