रेत माफियाओं का हुआ हौसला बुलंद गांव वालों के माना करने पर मिल रही धमकी, खनिज विभाग एवं पुलिस प्रशासन कर रहे नज़र अंदाज ।

0
IMG-20250421-WA0098.jpg

रेत माफियाओं का हुआ हौसला बुलंद गांव वालों के माना करने पर मिल रही धमकी, खनिज विभाग एवं पुलिस प्रशासन कर रहे नज़र अंदाज ।

रुपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के ग्राम सोनपुरी में हसदेव नदी से रेत के चोरी किया जा रहा है आए दिन 10 से 15 ट्रैक्टर रेत की चोरी किया जाता है जिसमें ड्राइवर ना तो लाइसेंस है बिना लाइसेंस का ट्रैक्टर चला रहे हैं । रेत माफिया का इतना हौसला बुलंद है किसी से नहीं डरते सोनपुरी घाट में दिन रात रेत की चोरी किया जाता है ।ट्रैक्टरों से बिना रॉयल्टी से रेत की चोरी किया जा रहा है , ग्राम सोनपुरी जो की हसदेव नदी से लगा हुआ है ।
ताजुब की बात तो यह है की यह सारा खेल खनिज विभाग के नाक के नीचे खेला जा रहा हैं। सर्वमंगला मंदिर रोड से लगे ग्राम सोनपुरी में हसदेव नदी से रेत की चोरी की जा रही है। बताया जा रहा है की प्रतिदिन 10 से 15 ट्रैक्टर रेत की चोरी की जाती है, वहीं रेत से भरे ट्रेक्टर को सड़को पर फर्राटे भरवाने वाले इन चालको के पास ड्राइविंग लाइसेंस तक नही,कल किसी प्रकार की अनहोनी होती है,तो किसकी जिम्मेदारी होगी । वहीं जब किसी ग्रामीण के द्वारा इस चोरी का विरोध किया जाता है तो उन्हें देख लेने तक की धमकी रेत माफियाओं द्वारा दी जाती है। बिना रॉयल्टी के रेत चोरी से राजस्व का भी बड़ा नुकसान हो रहा है। खनिज विभाग की इन रेत चोरी पर चुप्पी समझ से परे हैं ।

रूपेश महंत जिला ब्यूरो चीफ कोरबा
मो. न.6267603861

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *