छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कुसमुंडा ब्लॉक की बैठक हुई संपन्न , ओम गवेल बने पुनः अध्यक्ष ।

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कुसमुंडा ब्लॉक की बैठक हुई संपन्न , ओम गवेल बने पुनः अध्यक्ष ।
छत्तीसगढ़/कोरबा – जिले के कुसमुंडा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कुसमुंडा ब्लॉक इकाई का रविवार को हुई बैठक में संभाग अध्यक्ष राहुल डिक्सेना संभाग सचिव अमरीक सिंह रिंकू जिलाध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना की उपस्थिति में संपन्न हुई ।
नई कार्यकारिणी के तहत कुसमुंडा संरक्षक अमरीक सिंह ( रिंकू ) ,अध्यक्ष के लिए पुनः ओम गवेल की न्युक्ति की गई । वही कार्यकारिणी की घोषणा की गई जिसमें उपाध्यक्ष पद के लिए मनीष महंत, गुरदीप सिंह, कोषाध्यक्ष ओमकार यादव, सचिव नागेंद्र विश्वकर्मा, सहसचिव कुलदीप मेरी कार्यालय प्रभारी कन्हैया चौहान , मीडिया प्रभारी कुलदीप साहू , जितेंद्र साहू कार्यकारिणी सदस्य में दिनेश अग्रवाल , चित्र से नक , रूपेश महंत, नरेश महंत, सुनील राजपूत , फिरत पाटले नियुक्त हुए ।
वहीं सतपाल सिंह (जस्सू) को जिला मंत्री व अभिषेक आदिले को जिला उपाध्यक्ष के लिए मनोनीत किया गया है ।
रुपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा