राजनीतिक भविष्य की धुमिल करने की कोशिश की जा रही है साजिश – उदय शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष बांकीमोंगरा ।


राजनीतिक भविष्य की धुमिल करने की कोशिश की जा रही है साजिश – उदय शर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष बांकीमोंगरा ।
छत्तीसगढ़/कोरबा हाल ही में सोशल मीडिया में बांकीमोंगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा की वाईस ( ऑडियो ) रिकार्डिंग वायरल हो रहे हैं जहां नगर में चर्चा की विषय बनी हुई है । वहीं यह खबर बांकीमोंगरा भाजपा मंडल अध्यक्ष के पास पहुंचा तो वें अचंभित हो गये कि इस तरह खेल कौन खेल रहा है । हालांकि अभी तक वायरल हो रहे वाईस ( ऑडियो ) रिकार्डिंग की पुष्टि नहीं हुईं हैं कि यह वाईस रिकार्डिंग किसकी है । वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा कहां कि आज कि समय में A.I का दौर हैं जहां एक फोटो के माध्यम से विडियो बनाया जा सकता है साथ ही आवाज निकाला जा सकता है , यह तो सिर्फ मेरी आवाज़ को डंप करके मेरी राजनीतिक भविष्य की धूमिल करने कि कोशिश की जा रही है । मै यह बता देना चाहता हूं कि मेरा इस तरह के किसी फर्जी वाईस रिकार्डिंग से कोई लेना-देना नहीं है , यह एक साजिश है जिससे की मुझे परेशान कर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने कि कोशिश की जा रही है । पर मैं यह कहता हूं कि जो कोई भी व्यक्ति इस तरह कि साजिश में शामिल हैं, मैं उन सभी विषय को लेकर अपने नजदीकी थाना बांकीमोंगरा में एफआईआर दर्ज करा दी गई है ।