दीपका में पहला स्मार्ट टॉयलेट अंबेडकर पार्क में ,नगर पालिका अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन ।

0
IMG-20250604-WA0001.jpg

दीपका में पहला स्मार्ट टॉयलेट अंबेडकर पार्क में ,नगर पालिका अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

नगर पालिका क्षेत्र में प्राथमिकता से जरूरी विकास कार्यों को गति प्रदान की जा रही है :राजेंद्र सिंह राजपूत

दीपका नगर का तीव्र विकास हो स्वच्छ एवं सुंदर नगर बने इसका प्रयास सतत रूप से जारी है : अरुणिश तिवारी

छत्तीसगढ़/कोरबा ( राजेश सोनी दीपका रिपोर्टर )  नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत,उपाध्यक्ष संगीता साहू,एवं वरिष्ठ पार्षद अरुणिश तिवारी ने वार्ड क्रमांक 13 अंबेडकर पार्क में 27 लाख से बनने वाले स्मार्ट शौचालय कार्य का भूमिपूजन किया ।

नपाध्यक्ष ने कहा की शौचालय बनने से लोगों को सहूलियत होगी, स्मार्ट टॉयलेट की मांग लंबे समय से लोगों के द्वारा की जा रही थी जिसे देखते हुए सर्व सुविधा युक्त शौचालय का निर्माण कार्य कराया जा रहा है और इस निर्माण संबंधी कार्य का आज भूमिपूजन किया गया और कार्य जल्द से जल्द प्रारंभ होगा ,एवं उन्होंने कहा कि क्षेत्र में समान रूप से विकास के कार्य कराए जाएंगे , वरिष्ठ पार्षद अरुणिश तिवारी ने कहा की अंबेडकर विचार मंच के लोगों की पुरानी मांग आज पूरी हुई स्मार्ट टॉयलेट की स्थापना से लोगों को सामाजिक कार्यक्रम में सहूलियत होगी ।

पारंपरिक शौचालयों के विपरीत,स्मार्ट शौचालय एक सहज अनुभव प्रदान करते हैं। रिमोट या मोशन-सेंस तकनीक द्वारा नियंत्रित,अनुकूलन योग्य और स्वचालित सुविधाओं की एक श्रृंखला लुक से लेकर फील और कार्यक्षमता तक विलासिता की आधुनिक भावना प्रदान करती है ।

इस भूमि पूजन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनूप यादव, राधेश्याम सिंह, विशाल अग्रवाल,मृत्युंजय चौबे,राजेंद्र साहू, नितेश शर्मा,एवं समाज प्रमुख धर्म लाल टंडन,गोविंद राम मिरि ,लाल साय मिरी,संतोष शाह,पुरुषोत्तम दिवाकर,सहदेव जटवार,कौशल प्रसाद, शंकर सतनामी, शेतराम रात्रे, राघव मनहर जी, डी एल टंडन,साथ ही इंजीनियर प्रियदर्शनी सोनी एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *