भू-विस्थापितों की समस्या को दुर करने का किया जाएगा प्रयास – श्रीमती सोनी विकास झा ।

0
IMG_20250206_223711.jpg

भू -विस्थापितों की समस्या को दुर करने का किया जाएगा प्रयास – श्रीमती सोनी विकास झा ।

छत्तीसगढ़ /कोरबा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती सोनी विकास झा लगातार शहरी से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर सघन जनसंपर्क किया जा रहा है । जहां वार्ड वासियों के जनताओं का भारी समर्थन मिल रहे हैं , वहीं गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सोनी विकास झा अपने भाजपा कार्यकर्ताओं एवं भाजपा पार्षद प्रत्याशीयों के साथ बांकीमोंगरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 29 , 30 एवं 24 में सघन जनसंपर्क किया । इस दौरान वार्ड क्रमांक 29 नरईबोध ,30 मनगांव वार्डों के भू विस्थापितों ने अपनी समस्या अवगत कराया साथ ही पानी , बिजली से जूझ रहे समस्याओं को भी बताया जहां नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती सोनी विकास झा ने कहा कि नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा नवीन है यहां प्रथम बार चुनाव होने जा रहे हैं , महिलाओं के सम्मान में महिला ही मैदान में उतरा है । मै अध्यक्ष बनीं तो निश्चित रूप से शासन की योजना को महिलाओं तक पहुंचाया जाएगा साथ ही भू विस्थापितों की समस्या को दूर करने की प्रयास किया जाएगा , जो क्षेत्र एसईसीएल अन्तर्गत आता है उस क्षेत्र के वार्डवासियों को एसईसीएल के अधिकारियों से लड़कर एवं सरकार से सहयोग लेकर क्षेत्र में विकास कार्य किया जाएगा । साथ ही किसी भी काम के लिए कोरबा नहीं जाना पड़ेगा नगर पालिका बांकीमोंगरा में ही पुरा काम होगा , वार्डवासियों ने कहा कि पूर्व में हमारे वार्ड के पार्षद किसी प्रकार के ध्यान नहीं दिया लेकिन नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में प्रथम बार चुनाव हो रहे हैं अब हमें सोनी झा पर पुरा विश्वास है कि निश्चित रूप से अब हमारे विकास तेजी से होगी क्योंकि केन्द्र में भाजपा की सरकार , राज्य में भी भाजपा की सरकार है । और श्रीमती सोनी विकास झा भाजपा पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं , अगर चुनाव जीतकर आते हैं तो भाजपा सरकार विकास कार्य के लिए कोई कमी नहीं करेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *