बांकीमोंगरा में स्थापित होगा स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी का  प्रतिमा स्थापित, पालिका अध्यक्ष सहित स्थानीय पार्षदगण ने किया भूमिपूजन ।

0
IMG_20250413_215008.jpg

बांकीमोंगरा में स्थापित होगा स्व. अटल बिहारी वाजपेई जी का  प्रतिमा स्थापित, पालिका अध्यक्ष सहित स्थानीय पार्षदगण ने किया भूमिपूजन ।

छत्तीसगढ़/कोरबा देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में अब बांकीमोंगरा की धरती पर उनकी प्रतिमा स्थापित की जाएगी । इस ऐतिहासिक पहल की शुरुआत 13 अप्रैल 2025 को नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा द्वारा भूमिपूजन के साथ की गई । यह अवसर न केवल राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था, बल्कि यह आयोजन जनभावनाओं से भी गहराई से जुड़ा रहा ।

भूमिपूजन के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा ने कहा, “हम वार्ड-वार्ड जाकर भूमिपूजन के माध्यम से जनता से सीधे संवाद कर रहे हैं । जहां भी समस्याएं सामने आती हैं, हम तत्काल उनके निराकरण का प्रयास करते हैं , अटल जी की प्रतिमा हमारी सांस्कृतिक विरासत और विचारधारा की स्थायी छवि होगी ।

इस आयोजन में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा ने अपने संबोधन में कहा कि “अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपने कार्यकाल में देश को आर्थिक और सामाजिक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया । उनके द्वारा शुरू की गई योजनाएं आज भी देश की प्रगति की नींव हैं , उनका जीवन संघर्ष, सेवा और संकल्प का प्रतीक है ।

भाजपा मंडल महामंत्री अश्वनी साहू ने भी इस अवसर पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा, “जब आने वाली पीढ़ी अटल जी की प्रतिमा को देखेगी, तो हम उन्हें गर्व से बताएंगे कि वे भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष थे, जिन्होंने अपने विचारों से करोड़ों दिलों को छुआ ।

सैकड़ों लोगों की सहभागिता, जनसैलाब बना आयोजन का गवाह ।

भूमिपूजन के दौरान नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा के साथ विकास झा प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छत्तीसगढ़ , उदय शर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा बांकीमोंगरा , अश्वनी साहु महामंत्री, श्रीमती अनिता राजपूत महिला मोर्चा महामंत्री सहित लक्ष्मी अग्रवाल , प्रकाश झा , पवन शर्मा , आशाराम केंवट , मुकेश अग्रवाल , संजय महंत , मालिक राम कश्यप , पार्षद में प्रमोद सोना , श्रीमती प्रमिला सायतोड़े , हेमंत कुमार , राकेश अग्रवाल , पार्षद प्रतिनिधि हेम सिंह कंवर , सुरज मिश्रा , नकुल कुमार , रुकेव पासवान , श्रीमती गौरी केंवट , श्रीमती कविता यादव , श्रीमती शीला महंत , श्रीमती भगवती साहु , नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के अधिकारी एवं आसपास के नगरवासी , व्यापारीगण भूमिपूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए ।

जल्द होगा प्रतिमा का अनावरण, सौंदर्यीकरण से संवरेंगे भावनाएं

नगर पालिका अध्यक्ष की ओर से बताया गया कि प्रतिमा स्थापना के साथ-साथ परिसर का सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed