नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में प्रथम सामान्य सभा में पत्रकारों का प्रवेश वर्जित , आखिर किस बात की भय ।

0
IMG-20250416-WA0110.jpg

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में प्रथम सामान्य सभा में पत्रकारों का प्रवेश वर्जित , आखिर किस बात की भय ।

छत्तीसगढ़/कोरबा भाजपा की वापसी के बाद नगर पालिक निगम कोरबा में जहां पत्रकारों को सामान्य सभा की बैठक में महापौर व सभापति के निर्देश पर पत्रकारों को प्रवेश मिली और पत्रकारों के 10 साल का वनवास दूर हुआ तो दुसरी तरफ नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में पत्रकारों से ना जाने कौन सा भय सताया कि प्रथम सामान्य सभा में ही पत्रकारों को आना मना कर दिया गया ।

नगर पालिका के परिसर तक जाकर दहलीज से उन्हें वापस लौटना पड़ा

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के गठन उपरांत यह पहली सामान्य सभा की बैठक है जिसमें नगर विकास के मुद्दों को लेकर भाजपा-कांग्रेस व अन्य पार्षदों के द्वारा अपनी-अपनी बात रखे जाने के साथ एजेंडों पर चर्चा और बहस हो रही होगी, लेकिन कौन पार्षद अपने वार्ड के लिए तथा नगर विकास के लिए सजग होकर किन मुद्दों पर किस तरह से मुखर है या कौन पार्षद निष्क्रियता दिख रहा है, यह आम जनता को बताने में अहम भूमिका रखने वाले पत्रकारों को सामान्य सभा में प्रवेश नहीं दी गई है । बांकीमोगरा प्रेस क्लब व पत्रकारों को इस बात की उम्मीद थी कि कोरबा नगर निगम की तरह ही यहां भी भाजपा की पालिका अध्यक्ष अपने विवेक से निर्णय लेकर पत्रकारों को सम्मान पूर्वक सामान्य सभा में आमंत्रित करेंगी, लेकिन यहां तो सोच के विपरीत ही कार्य हुआ ।
एक दिन पहले ही नगर पालिका के नेता प्रतिपक्ष पार्षद मधुसूदन दास के द्वारा इस विषय में नगर पालिका सीएमओ को पत्र लिखकर आग्रह किया गया था किंतु जब तक अध्यक्ष की सहमति न हो, सीएमओ निर्णय कैसे ले सकती हैं । वहीं बांकीमोंगरा के कुछ पत्रकार नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में प्रथम बार हो रहे सामान्य सभा को लेकर नगर पालिका परिषद पहुंचे जहां पत्रकारों को सामान्य सभा में प्रवेश वर्जित है सुनते ही उन्हें वापस लौटना पड़ा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *