कनकेश्वर धाम में आज रात से गुंजेंगे हर हर महादेव , बोल बम का जयघोष , पढ़ें खबर ।

रुपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा कनकेश्वर धाम में आज रात से गुंजेंगे हर हर महादेव , बोल बम का जयघोष , पढ़ें खबर ।

छत्तीसगढ़/कोरबा भगवान शिव का पवित्र माह , सावन माह प्रारंभ हो चुका है। इस बीच शिव भक्त सावन माह के सोमवार को भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए कांवर में जल लेकर शिव मंदिरों में पहुंचते हैं । वहीं छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के ग्राम कनकी गांव में प्राचीनकाल से प्रसिद्ध कनकेश्वर धाम में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आज रविवार रात से ही शिवभक्तों का भीड़ देखने को मिलेगा । शिव भक्त प्रत्येक सोमवार को मां सर्वमंगला मंदिर के समीप हसदेव नदी से कांवर में जल भरकर मां सर्वमंगला देवी का पूजा अर्चना कर लगभग 20 किलोमीटर की पद यात्रा सहित विभिन्न साधनों के माध्यम से कनकेश्वरधाम पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे । यह परंपरा लंबे वर्षों से चली आ रही है , कनकेश्वर धाम का एतिहासिक महत्व है। पुरातत्व और धार्मिक दोनों ही कनकेश्वर धाम में कई मान्यताएं हैं ।

सावन में कनकेश्वर धाम में युवा संगठन व पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा।
सावन में शिव आराधना के लिए विशेष माना जाता है , इस बार भक्तों को 4 सोमवार तक उपवास रखने का सौभाग्य मिला है । कनकेश्वर धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ने वाली भीड़ को लेकर कनकी के युवा संगठन और पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व शांति बनाए रखने के लिए कड़ी नजर रखे हुए हैं । यहां सोमवार को सर्वाधिक भीड़ रहते हैं , यहां लगने वाले मेले में व्यापारीयों द्वारा दुकान लगा लिया गया है साथ ही मेले में विभिन्न प्रकार की झुला भी लग चुके हैं ।
स्वयं प्रकट हुए हैं भोलेनाथ की शिवलिंग – पुजारी पुरुषोत्तम प्रसाद ।
कनकेश्वर धाम के वर्तमान मुख्य पुजारी पुरुषोत्तम प्रसाद ने बताया कि हमारी कई पीढ़ियां इस मंदिर से जुड़ी हुई है , कई वर्षों से हम कनकेश्वर धाम की सेवा करते आ रहे हैं और हमारे कई पीढ़ियां भी सेवा किये है । कनकी के भोलेनाथ को स्थापित नहीं किया गया है, वह स्वयंभू है । वह यहां स्वयं प्रकट हुए हैं , जिसके कारण शिव भक्तों में कनकेश्वर धाम के प्रति खास आस्था देखने मिल रहे हैं । भक्त अपनी आस्था से यहां पहुंचते हैं और सच्चे मन से जल अर्पण करते हैं । यह जो भी भक्त श्रद्धा के साथ कनकेश्वर धाम में पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं, भोलेनाथ उनकी मनोकामना पुरी करते हैं । सावन में शिवभक्त प्रत्येक स्थानों के शिव मंदिरों में दुध , जल बेल पत्र , फुल , श्रीफल , भाग , धतूरा , कनेर , भस्म सहित शिव जी को प्रिय लगने वाले वस्तुओं के साथ जलाभिषेक करते हैं ।
कनकेश्वर धाम में प्रत्येक सोमवार को होगा भजन कार्यक्रम ।
कनकेश्वर धाम के युवा संगठन ने जानकारी दी है कि कनकीधाम में प्रत्येक सोमवार को सुबह से ही स्थानीय गायकों व कलाकारों के द्वारा शिव भजन का कार्यक्रम किया जाएगा ।