अब मारवाड़ी युवा मंच बांकीमोंगरा के देखरेख में होगा क्षेत्र की गायों , हुआ गौशाला का भूमिपूजन ।

0
IMG-20250420-WA0166.jpg

अब मारवाड़ी युवा मंच बांकीमोंगरा के देखरेख में होगा क्षेत्र की गायों , हुआ गौशाला का भूमिपूजन ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र अन्तर्गत शुक्लाखार में शीघ्र ही बनेगा गौशाला , जिसके लिए आज मारवाड़ी युवा मंच व पदाधिकारियों के द्वारा विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया गया । मारवाड़ी युवा मंच बांकीमोंगरा के पदाधिकारियों ने बता कि यह सौभाग्य कि बात है की हमारे सभी मारवाड़ी युवा मंच टीम के द्वारा क्षेत्र की गौ माताओं का सेवा करने मौका मिल रहे हैं । जिसमें हमारे टीम को नगर व्यापारी , समाजसेवक प्रमोद अग्रवाल के द्वारा अपने पिता स्व. महाबीर प्रसाद अग्रवाल , माता स्व. रेवती देवी अग्रवाल के स्मृति में जमीन दी है साथ ही भूमिपूजन के दौरान उन्होंने गौशाला में सेवा के रुप 1 लाख रुपए भी प्रदान कर रहे हैं । हम सब मारवाड़ी युवा मंच बांकीमोंगरा के पदाधिकारीगण प्रमोद अग्रवाल जी का आभार व्यक्त करते हैं । वहीं मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा बताया कि हम कई वर्षों से देखते आ रहे हैं कि नगर में गाय सड़कों पर बैठ रहे हैं , सड़क दुघर्टना हो रहे हैं , गाय कुड़े कचरे खा रहे जिससे उनकी मौतें भी हो रहे हैं साथ ही आसपास में गायों के लिए गौठान नहीं है । इसी को ध्यान में रखते हुए हम सब मारवाड़ी युवा मंच बांकीमोंगरा के टीम ने संकल्प लिए है कि नगर सहित आसपास क्षेत्रों के असहाय गायेओं को गौशाला में पालन – पोषण व देखरेख करेंगे । और इस कार्य के लिए हम सब मारवाड़ी युवा मंच के टीम नगर के समस्त अग्रवाल समाज के द्वारा भरपूर सहयोग मिल रहे हैं । वहीं इस तरह की पहल कार्य के लिए बांकीमोंगरा नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में चर्चाएं हो रहे हैं और मारवाड़ी युवा मंच को बधाई शुभकामनाए दे रहे हैं । भूमिपूजन के दौरान मारवाड़ी युवा मंच बांकीमोंगरा के समस्त पदाधिकारी एवं अग्रवाल समाज के सभी वरिष्ठजन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *