सकुशल घर वापसी पर कुसमुंडा आदर्श नगर में फौजी रमेश कुमार राजपूत का हुआ जोरदार स्वागत ।


सकुशल घर वापसी पर कुसमुंडा आदर्श नगर में फौजी रमेश कुमार राजपूत का हुआ जोरदार स्वागत ।
छत्तीसगढ़/कोरबा देश की सीमाओं पर अपनी जान हथेली पर रखकर भारतवर्ष तथा भारतियों की रक्षा करने वाले वीर जवानों का अपने घर लौटना एक नए जीवन मिलने के बराबर होता है । सेना में सेवा देने वाले के परिवार वालों में हमेशा एक डर रहता है कि कहीं सीमा पर तैनात हमारा अपना बेटा, पिता, पति किसी दुश्मन की गोली का शिकार ना हो जाए । लेकिन वहीं सैनिक जब अपने घर और गांव वापस लौटता है तो परिवार, दोस्त, संबंधी, नाते-रिश्तेदारों की खुशियों को ठिकाना ही नहीं रहता है ,
कोरबा-पश्चिम कुसमुंडा के आदर्श नगर क्षेत्र में फौजी जवान रमेश कुमार राजपूत ऑपरेशन सिंदूर के पश्चात छुट्टियों में अपने घर वापस आए, देश के प्रति अपने कर्तव्य निर्वहन के पश्चात सकुशल घर वापसी पर आदर्श नगर के फौजी रमेश कुमार राजपूत का जोरदार स्वागत क्षेत्र की माता, बहनों और पुरुषों ने जोरदार आतिशबाजी और फुल-मालाओं से उनका जबरदस्त स्वागत किया गया । वहीं ढोल-नगाड़े के साथ एक भव्य जुलूस निकालकर अपने क्षेत्र के लाडले का स्वागत किया। सैनिक ने सभी का आभार जताते हुए अपने सेना के अनुभवों को सबसे के साथ साझा किया तथा नौजवानों से भारतीय सेना में जाकर भारत माता की सेवा करने के लिए प्रेरित किया ।
रूपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा