घुड़देवा पानी टंकी के पास बंद पड़े H.W.C को चालू कराने पार्षद श्रीमती रुबी गुप्ता ने डॉ. पंथ को सौंपा ज्ञापन ।

घुड़देवा पानी टंकी के पास बंद पड़े H.W.C को चालू कराने पार्षद श्रीमती रुबी गुप्ता ने डॉ. पंथ को सौंपा ज्ञापन ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्षेत्र अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 17 घुड़देवा पानी टंकी के पास काफी दिनों से नवीन H.W.C भवन निर्माण पूर्ण हो चुका है । लेकिन आज दिनांक तक इनका संचालन प्रारंभ हो पाया है , जिससे आसपास के आम जनता को स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहे हैं । जिसके कारण असुविधाओं का भी सामना करना पड़ रहा है , इसी को ध्यान में रखते हुए वार्ड क्रमांक 17 घुड़देवा पार्षद श्रीमती रुबी गुप्ता का ज्ञापन पार्षद पति पवन गुप्ता ने बांकीमोंगरा के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर सी. पंथ को ज्ञापन सौंपा है । और निवेदन किया गया कि बंद पड़े भवन को जल्द से जल्द प्रारंभ करवाएं । जहां डॉक्टर सी.पंथ ने आश्वासन दिया है कि स्वास्थ्य विभाग के संबंधित उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए जल्द ही प्रारंभ कराने की प्रयास किया जाएगा ।