ग्राम पंचायत ढुरेना में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

ग्राम पंचायत ढुरेना में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।

छत्तीसगढ़/कोरबा– ग्राम पंचायत ढुरेना में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पंचायत भवन के परिसर में पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर पंचायत के पदाधिकारी, स्वास्थ्यकर्मी, एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और हरित वातावरण को बढ़ावा देना है। वृक्षारोपण के दौरान कई प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए । उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों की नियमित रूप से देखभाल की जाएगी। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में ढुरेना पंचायत के जनपद सदस्य भैयाराम कंवर, पंचायत सचिव सुकलाल सिंह चौहान, स्वस्थकर्मी सावित्री मानिकपुरी,पंच प्रतिभा कंवर, रोजगार सहायक आवास हितग्राही टिकैत राम धनुहार, रामगोपाल, राजेंद्र एवं अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे । पंचायत के पदाधिकारीयों के द्वारा हितग्राहियों के घर घर जाकर उत्साहपूर्वक पौधरोपण किया गया ।
NA छत्तीसगढ़ न्यूज प्रधान संपादक सुनील दास की खास रिपोर्ट