घुड़देवा से बांकीमोंगरा मुख्य चौक तक निकाली गई भव्य शोभायात्रा , भारी संख्या में शामिल हुए लोग ।

घुड़देवा से बांकीमोंगरा मुख्य चौक तक निकाली गई भव्य शोभायात्रा , भारी संख्या में शामिल हुए लोग ।
छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र में हिन्दू नववर्ष , रामनवमी , हनुमान जन्मोत्सव एवं परशुराम जन्मोत्सव के अवसर विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें महिला , पुरुष , बच्चे भारी संख्या में घुड़देवा सहित बांकीमोंगरा के हिन्दू सनातन धर्म के लोग शामिल रहे । यह शोभायात्रा हिन्दू क्रांति सेना घुड़देवा के तत्वावधान में निकाली गई , तय समय अनुसार शाम को भारी वर्षा होने पर आयोजन में शामिल लोग चिंतित नजर आये , मगर देर रात जैसे ही वर्षा बंद हुई आसपास के लोग इकट्ठा होकर शोभायात्रा को सफल बनाने की ठान लिया और रात्रि लगभग 9 बजे शोभायात्रा घुड़देवा से निकलकर चटाईनार , कटाईनार , गजरा होते हुए बांकीमोंगरा के मुख्य हनुमान चौक में 1 बजे पहुंचकर समाप्त हुई । जहां शोभायात्रा में शामिल लोगों ने आतिशबाजी के साथ हनुमान जी का पुजा अर्चना करते हुए शोभायात्रा को समाप्त किया गया । शोभायात्रा में विशाल रुप में डिजे , संबलपुरी बाजा के साथ बंजरग बली , भोलेबाबा , राम , लक्ष्मण , सीता , काली सहित विभिन्न आकर्षक झांकियां शामिल रहे । इस शोभायात्रा को मुख्य रुप से सहयोग कर पूर्व पार्षद घुड़देवा पवन गुप्ता , अमलेश दीप , रितिक गुप्ता , राजा नेपाली , पार्षद मधूसुदन दास , विभोर कर्ष , शुभम गुप्ता , मयंक , राहुल , नीरज , रोहित , नितेश गुप्ता , कुनाल आजाद , प्रमोद अग्रवाल एवं मारवाड़ी युवा मंच शाखा बांकीमोंगरा सहित अन्य ने मिलकर सफल बनाया ।