ब्रेकिंग न्यूज़- कुसमुंडा क्षेत्र के प्रेम नगर मोहन हार्डवेयर के पास अनियंत्रित होकर पटला बाराती वाहन , आधा दर्जन लोग घायल ।

0
IMG-20250430-WA0199.jpg

ब्रेकिंग न्यूज़- कुसमुंडा क्षेत्र के प्रेम नगर मोहन हार्डवेयर के पास अनियंत्रित होकर पटला बाराती वाहन , आधा दर्जन लोग घायल ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के कुसमुंडा थाना अन्तर्गत आनंद नगर- प्रेम नगर मोहन हार्डवेयर के पास एक बाराती बोलेरो वाहन क्रमांक CG- 12- BC- 8167 अनियंत्रित होकर पलट गई । जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसे स्थानीय पार्षद पति लखन सिंह , कुनाल खुटें व आसपास के राहगीरों के मदद से कोरबा अस्पताल भेजा गया है । स्थानीय लोगों के अनुसार दुर्घटना ग्रस्त बोलेरो वाहन का गति तेज रफ्तार था , साथ ही कुछ लोग शराब के नशे में चुर थे । दुर्घटना ग्रस्त बोलेरो रात्रि लगभग 10 बजे कुसमुंडा की ओर से सुराकछार की ओर जा रहे हैं । दुर्घटना ग्रस्त वाहन तेज रफ्तार था जहां दो- तीन बार पलटी मारते हुए मोहन हार्डवेयर के पास स्थित पेड़ में जा टकराईं । फिलहाल घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा कुसमुंडा पुलिस को सूचना दे दी गई है साथ ही घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है ।

रुपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed