1मई मजदूर दिवस के दिन मजदूरों ने ग्राम पाली के 115 भू विस्थापितों ठेका मजदूरों को काम में वापस रखने के लिए SECL  को ज्ञापन सौंपा ।

0
IMG-20250501-WA0179.jpg

1मई मजदूर दिवस के दिन मजदूरों ने ग्राम पाली के 115 भू विस्थापितों ठेका मजदूरों को काम में वापस रखने के लिए SECL  को ज्ञापन सौंपा ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के कुसमुंडा SECL खदान में भू-विस्थापितों ने नीलकंठ ठेका कंपनी में काम कर रहे भू विस्थापित ठेका मजदूरों को काम में पुनः रखने के लिए secl के अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिसमें लिखा है कि नीलकंठ कंपनी द्वारा दिनांक 11/04/2025 को अचानक ग्राम पाली के 115 भू विस्थापितों ठेका मजदूरों काम से निकाल दिया गया था। जिसे दिनांक 28/04/2025 को नीलकंठ कंपनी व भू विस्थापित ठेका मजदूरों की बैठक हुई। जिसमें सभी 115 भू विस्थापित ठेका मजदूरों को काम में वापस रखा गया था। जिसमें सभी मजदूरों द्वारा दिनांक 29/04/2025 को काम किया गया था। फिर अचानक सभी मजदूरों 115 को पुनः काम से निकाल दिया गया है। जिसके विरोध में सभी भू विस्थापितों ने कड़ी निंदा करते हुए। पांच दिन के अंदर निकाले गए भू विस्थापित मजदूर 115 को वापस काम में रखने की दी चेतावनी। अगर secl कुसमुंडा प्रबंधन निकाले गए मजदूरों को काम में नहीं रखा तो दिनांक 06/05/2025 को secl कुसमुंडा खदान के सभी कार्य को पूर्णतः बंद कर दिया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी secl कुसमुंडा प्रबंधन एवं नीलकंठ कंपनी होगा।

रूपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा
☎️मो न.6267603861

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed