कांग्रेस पार्षदों ने बांकीमोंगरा परिषद् का किया ताला बंद करने की कोशिश , जाने क्या है मामला ।

0
IMG_20250509_104605.jpg

कांग्रेस पार्षदों ने बांकीमोंगरा परिषद् का किया ताला बंद करने की कोशिश , जाने क्या है मामला ।

छत्तीसगढ़/कोरबा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास उपस्थिति व नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद एवं विपक्षी दल के पार्षदों ने नगर पालिका के सीएमओ के उपस्थिति में नगर पालिका क्षेत्र में पूर्व में जीतने भी निर्माण कार्यों का भूमि पूजन हुआ है एव कार्यआदेश जारी हुआ है उन सभी कार्यों को 7 दिवस के भीतर प्रारंभ करने एव कार्य प्रारंभ से पहले पार्षदों को सूचना देने की माँग की गई थी एवं साथ ही साथ चेतावनी दी गई कि 7 दिवस के भीतर कार्य प्रारंभ न होने की दशा में नगर पालिका कार्यालय में तालाबंदी किया जाएगा ।

इस अवसर पर पार्षद तेजप्रताप एव नवीन कुकरेजा ने समस्याओं को रखते कहा की – बांकीमोंगरा नगर पालिका क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है परंतु पालिका आँख बंद करके बैठी हुई है आख़िर कब तक कार्य प्रारंभ होगा ।
वहीं नेता प्रतिपक्ष मधुसूदन दास ने कहा की – नगर पालिका बांकीमोंगरा में मनमानी अपने चरम पर है 1 माह बीत जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ न कर पाना बताता है की पालिका की शासन प्रशासन दोनों सिस्टम फेल है ।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो ने बताया की चुनाव सम्मपन होने के बाद से लगातार परिषद् के कार्यों में प्रगति आई है । भीषण गर्मी के कारण प्रथम प्रथमिकता से पानी बोर रिपेरिंग , बिजली स्ट्रीट लाइट, विभागीय कार्यों में कसावट लाई गई है । लगातार कार्य आदेश जारी हो रहे है टेंडरो के आधार पर ठेकेदारों को लेआउट कर दिया जा रहा है कई कार्य शुरू हो चुके है, कुछ कार्य पूर्ण हो चुके है और जो कार्य शुरू नहीं हो पाए है वह जल्द से जल्द कार्य पारम्भ हो जाएंगे । संसाधनों की कमी के बाबजूद परिषद् की टीम लगातार क्षेत्र की जनता की जरुरतमंद आवश्यकता अनुसार कार्य करने का प्रयास कर रही है ।

इस अवसर पर प्रमुखरूप से पार्षद तेजप्रताप यादव, राकेश अग्रवाल, संदीप डहरिया, नवीन कुकरेजा, पवन गुप्ता, बंशी कुमार, तालिका लालू साहू, राजकुमार मिश्रा, इंद्रजीत बींझवार, कांग्रेस महासचिव नवल किशोर, मंदीप शर्मा, शब्बीर ख़ान, एनएसयूआई ज़िला महामंत्री जुनैद मेमन, इस्माइल, प्रमोद करके, आदिल ख़ान, बबलू मारवा, धनंजय राठौर, नानू कर्ष, मनोज साहू, संदीप कुमार, डब्ल्यू साहू, आयुष यादव, अंशकुमार, लक्ष्मी पटेल, लखन पात्रे, सागर कुमार, अजीजख़ान, गुलसंदीप, नंदलाल, सुनीतामीरी, बउवा, विराटसिंह, बृजेश, आरती, शुभम गुप्ता, राहुल कैवर्त, रोहितराज, साहिल कुर्रे, मयंक चौहान, मनोज कैवर्ट, गणेश, अंशु गुप्ता, धर्मेंद्र, शिवा साहू, दिनकर निराला, दीवकार निराला, यशवंत, सुनील, रोहित, प्रिंस बघेल, राजेंद्र प्रसाद, प्रमेन्द्र दास, रामायण सिंह, विनोद यादव, संदीप यादव, छोटू, गोलू, ननका, और अनेक कांग्रेसी आमनागरिक उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed