नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के सीएमओ का ज्ञापन सौंपकर आभार व्यक्त किया बीजेपी पार्षदों ने , कांग्रेस लगा रहे हैं गलत आरोप – भाजपा ।

0
IMG_20250513_132743.jpg

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के सीएमओ का ज्ञापन सौंपकर आभार व्यक्त किया बीजेपी पार्षदों ने , कांग्रेस लगा रहे हैं गलत आरोप – भाजपा ।

छत्तीसगढ़/कोरबा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के भाजपा पार्षदगणों ने नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्योत्सना टोप्पो का आभार ज्ञापन सौंपकर आभार व्यक्त किया और शुभकामनाएं दी । बीजेपी पार्षदों ने बताया कि विगत तीन माह पूर्व ही नवगठित नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में चुनाव सम्पन्न हुआ , चुनाव पश्चात परिणाम की घोषणा , शपथ ग्रहण समारोह , अध्यक्ष का निर्वाचन नव निर्वाचित अध्यक्ष/उपाध्यक्ष व पार्षदों का कार्यभार ग्रहण एवं पी.आई.सी. का गठन सीएमओ मैडम द्वारा उनके नेतृत्व में सामान्य सभा सुचारू रुप से सम्पन्न कराने आदि कार्यक्रमों का लगभग दो माह लग जाते हैं । अब शेष एक माह के अल्प अवधि में अपने नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के सभी 30 वार्डों में कर्मचारियों के अभाव के बावजूद जनहित के सभी कार्य सुचारू रूप से संचालित हो रहे हैं । यह नव गठित नगर पालिका के लिए एक चुनौती पूर्ण कार्य है, जिसे समन्वय बनाकर सहजता एवं सरलता के साथ संपादित किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है। जिसके लिए हमारे नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महोदया बधाई के पात्र हैं , और हम सब बीजेपी के पार्षदगण उनका आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें शुभकामनाएं देते हैं ।

विपक्ष का आरोप गलत है यह पालिका सबका है , भाजपा कार्यकर्ता

नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के बीजेपी पार्षदों व बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्षदों द्वारा यह कहा जा रहा है कि नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा कार्यालय भारतीय जनता पार्टी का कार्यालय है जो कि यह ग़लत है पालिका सभी जनताओ का है । क्षेत्र में विभिन्न कार्यों का आवश्यकता अनुसार लोग यहां अपना काम को लेकर पहुंचते हैं । बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लोग हर प्रकिया में व्यवधान डालती आई है चाहे ओ शपथ ग्रहण हो या सामान्य सभा की बैठके । वे नहीं चाहते कि बांकीमोंगरा नगर पालिका क्षेत्र में विकास हो । कांग्रेस अगर पालिका में खुद को अनदेखा महसूस कर रही है, तो यह उनकी निष्क्रियता का परिणाम है , जनता अब जान चुकी है कि कौन फाइलें अटकाता है और कौन फील्ड में उतरकर पसीना बहाता है । कांग्रेस की कुंठा अब बयानबाज़ियों और झूठे आरोपों में झलक रही है ।
शपथ समारोह से लेकर बैठकों तक कांग्रेस सिर्फ रोड़े अटकाती रही , क्योंकि उन्हें डर है – विकास होगा तो भाजपा चमकेगी और कांग्रेस की राजनीति का दीया बुझ जाएगा ।

पालिका परिषद में मौजूद बीजेपी पार्षदों व जनप्रतिनिधियों ने कहा कि जब-जब भाजपा सरकार या पालिका में कोई अच्छा काम हुआ है, कांग्रेसियों ने उसमें खलल डाला है ।

बांकीमोंगरा के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत कैवर्त ने कहां कि कांग्रेस चाहे जितने भी झूठे आरोप लगाए, जनता सब देख रही है । काम बोलता है और आज बांकीमोंगरा में भाजपा का काम ही उसकी असली पहचान बन गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed