बांकीमोंगरा महिला मोर्चा के द्वारा रखी गई चाय पर चर्चा बैठक ।

0
IMG-20250713-WA0134.jpg

बांकीमोंगरा महिला मोर्चा के द्वारा रखी गई चाय पर चर्चा बैठक ।

छत्तीसगढ़/कोरबा बांकीमोंगरा में भाजपा महिला मोर्चा के द्वारा चाय पर चर्चा बैठक रखी गई , जिसमें समस्त महिला मोर्चा उपस्थित रहीं । इस बैठक का उद्देश्य आगामी आने वाले मंडल में कार्यक्रमों को सफल बनाना , इसके अलावा सावन उत्सव कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई । बैठक के दौरान भाजयुमो छत्तीसगढ़ के प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा भी ऑनलाइन कॉल के माध्यम शामिल हुए । बैठक में उपस्थित महिलाओं ने कहा कि मंडल में महिला मोर्चा को सशक्त बनाना है ताकि आगामी जो भी कार्यक्रम हो उसमें बहने अपनी सक्रियता दिखाएं । इस बैठक में महिला मोर्चा अध्यक्ष/महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत , श्रीमती तारा ठाकुर , श्रीमती हेमलता शर्मा , श्रीमती भगवती साहु , श्रीमती माधुरी कैवर्त , श्रीमती शशि साहु , श्रीमती साली , श्रीमती रेखा साहु , श्रीमती माला झा , श्रीमती माला निषाद सहित महिला मोर्चा उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed