ब्रेकिंग न्यूज़ – बांकीमोंगरा थाना परिसर में भाजपा नेत्री ने किया सारेआम एक व्यक्ति का पिटाई , पढ़ें पुरा मामला क्या है ।

0
IMG_20250608_075613.jpg

ब्रेकिंग न्यूज़ – बांकीमोंगरा थाना परिसर में भाजपा नेत्री ने किया सारेआम एक व्यक्ति का पिटाई , पढ़ें पुरा मामला क्या है ।

छत्तीसगढ़/कोरबा जिले के थाना बांकीमोंगरा में एक मामला सामने आया है । जहां बांकीमोंगरा निवासी ज्योति महंत जो कि वे भाजपा नेत्री भी है और नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की पूर्व सदस्य , एक युवक को थाना परिसर में लेजाकर थाना के ही सामने उसकी जमकर पिटाई करते नजर आया है साथ ही युवक का पिटाई देखते रहा थाना में मौजूद पुलिस कर्मी । भाजपा नेत्री द्वारा किया गया पिटाई का विडियो खूब वायरल हो रहे हैं । हालांकि मारपीट बंद होने के बाद थाना परिसर अंदर में मौजूद थाना प्रभारी तेज कुमार यादव ने भाजपा नेत्री ज्योति महंत को थाना परिसर में मारपीट नहीं करनी की बात कहीं , तब तक सब कुछ हो चुका था । अब सवाल यह उठ रहा है कि थाना परिसर में सारे आम किसी का पिटाई होता रहा और पुलिस चुपचाप खड़े तमाशा देखता रहा । आखिर में भाजपा नेत्री ज्योति महंत को पुलिस कर्मी क्यों नहीं रोका, क्या ज्योति महंत को पुलिस डरती है या उनके रिश्तेदार हैं । फिलहाल इस घटना की विडियो वायरल होने पर सबको चौका दी है और विभिन्न प्रकार की सवाले खड़ा कर दी है ।

फोन में खड़े होकर कर रहा था बात साईड नहीं देने पर खाना पड़ा मार ।

घटना के बाद विडियो बयान में आदिवासी युवक बलवान सिंह कंवर ने शुरु से अंत तक बताया कि उसके साथ क्या हुआ । बलवान सिंह कंवर हरदीबाजार से वापस अपने घर ( कुमगरी )  बरेड़ीमुड़ा जा रहा था जहां बांकीमोंगरा के गजरा ग्राउंड के समीप सड़क में उनके एक अन्य साथी जो पीछे बैल लेकर आ रहा था उसे फोन पर बात कर रहा था चूंकि बलवान शराब पिया हुआ था । जिस स्थान पर बलवान सिंह कंवर खड़े होकर फोन में बात कर रहा था उसी रास्ते से भाजपा नेत्री ज्योति महंत भी अपने कार में जा रही थी, तब ज्योति महंत ने बार – बार हार्न बजाई पर युवक फोन में व्यस्त था चूंकि बलवान शराब पिया हुआ था । ज्योति महंत को बर्दाश्त नहीं हुआ और अपने गाड़ी से बाहर उतरकर बलवान सिंह से मारपीट करने लगा । ज्योति महंत के साथ अन्य कुछ युवक भी थे , जिसे ज्योति महंत के द्वारा कहा गया कि इसे थाना ले चलो । जहां कुछ युवक द्वारा बलवान सिंह कंवर को थाना लाया गया , जिसके बाद व कुछ समय बाद ज्योति महंत अपने कार से थाना परिसर पहुंचे और उतरते ही ताबड़तोड़ लात, घुसे से मारपीट करते हुए कालर पकड़कर थाना अदंर ले गये । जहां थाना अदंर में बयान बाजी में व्यस्त थाना प्रभारी तेजकुमार यादव के द्वारा ज्योति महंत को मारपीट नहीं करने की फटकार लगाई । इसके बावजूद ज्योति महंत की जुबान चलती रही , थाना परिसर में मौजूद कुछ लोग भी इस घटनाक्रम कि विडियो अपने मोबाइल में कैद कर ली है , जहां जमकर यह विडियो वायरल हो रहे हैं ।‌ फिलहाल देखना होगा कि इस पुरे मामले में क्या कुछ कार्यवाही होती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *