डीडासराई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु पूर्णिमा उत्सव श्रद्धा एवं उत्साह से सम्पन्न ।

सुनील दास कि रिपोर्ट डीडासराई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गुरु पूर्णिमा उत्सव श्रद्धा एवं उत्साह से सम्पन्न ।
छत्तीसगढ़/कोरबा :- वनांचल दुरस्थ क्षेत्र देवपहरी के आश्रित ग्राम डीडासराई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव का वार्षिक कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में संघ के जिला प्रचारक उमेंद शाहू मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
श्री शाहू जी ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में गुरु की महिमा, राष्ट्रीय जीवन में गुरु की आवश्यकता तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न ऐतिहासिक बलिदानों एवं समर्पण की गौरवशाली परंपरा पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। उनके वक्तव्य ने उपस्थित ग्रामवासियों और स्वयंसेवकों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार किया।
कार्यक्रम में उपखंड देवघाटी के शारीरिक प्रमुख नरोत्तम रौतिया जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे, जिनमें राजाराम कंवर, जगदेव राठिया, रायसराम, ज्ञानिक राम, चमरिन बाई सहित कई समर्पित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।
कार्यक्रम के सफल संचालन में डॉ. कृष्णा कुमार कंवर एवं प्रकृति कंवर ने प्रसाद व्यवस्था का दायित्व निर्वाह कर सराहनीय योगदान दिया ।
गुरु पूर्णिमा जैसे पुण्य अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम ग्रामवासियों के लिए न केवल प्रेरणा का स्रोत रहा, बल्कि ग्राम में संघ कार्य के प्रति जागरूकता एवं समर्पण को भी मजबूत करने का कार्य किया ।