बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद में श्रीमती सोनी विकास झा बनी पहली अध्यक्ष ।

बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद में श्रीमती सोनी विकास झा बनी पहली अध्यक्ष ।
छत्तीसगढ़/कोरबा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में भाजपा से श्रीमती सोनी कुमारी झा ने जीत हासिल कर ली । श्रीमती सोनी विकास झा बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद कि पहली अध्यक्ष बन गई । वहीं जीत आवाज गुंजते ही कार्यकर्ताओं भारी उत्साह , वहीं बांकीमोंगरा नगर पालिका परिषद में कई निर्दलीयों ने जीत हासिल की । पार्षद की लिस्ट अपडेट के बाद ।
