अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम , योग शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक संतुलन को भी बनाए रखने में मदद मिलती है – सोनी झा ।

0
IMG-20250621-WA0030.jpg

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा में हुआ योगाभ्यास कार्यक्रम , योग शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक संतुलन को भी बनाए रखने में मदद मिलती है – सोनी झा ।

छत्तीसगढ़/कोरबा बांकीमोंगरा – प्रदेशभर में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजित हुआ । इसी कड़ी में जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा परिसर में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रुप से नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा , पालिका के सीएमओ श्रीमती ज्योत्सना टोप्पो सहित पार्षद , पालिका के अधिकारी , कर्मचारी व आसपास के ग्रामवासी शामिल हुए । बांकीमोंगरा पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी झा ने कहा कि योग न केवल भारत की प्राचीन परंपरा का अनमोल तोहफा है, बल्कि ये पूरी दुनिया के लिए सेहतमंद जीवन का रास्ता भी है । योग शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक संतुलन को भी बनाए रखने में मदद करती । आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव, चिंता, नींद न आना, पीठ दर्द जैसी समस्याएं आम हो गई हैं । योग इन सभी परेशानियों से राहत देने में मदद करती है , ये न केवल शरीर को लचीला और मजबूत बनाती है, बल्कि ध्यान और प्राणायाम से मन को भी शांत करती है । खासकर छात्रों के लिए योग फोकस बढ़ाने, अच्छी नींद लाने और पॉश्चर ठीक करने में मदद करती है । अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बांकीमोंगरा पालिका परिषर में प्रणय मिश्रा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आसन , प्राणायाम , ध्यान और माइंडफुलनेस , दर्शन और नैतिकता , समाधि , प्रत्याहार , धारणा सहित विभिन्न प्रकार की योगाभ्यास कराया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *