अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दीपका में विशेष योग कार्यक्रम आयोजित, योग प्रशिक्षकों ने सिखाईं विभिन्न क्रियाएं ।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दीपका में विशेष योग कार्यक्रम आयोजित, योग प्रशिक्षकों ने सिखाईं विभिन्न क्रियाएं ।
योग ध्यान आत्म जागरूकता और करुणा को प्रोत्साहित करने के साथ साथ सकारात्मक सोच भी विकसित करती है: राजेंद्र सिंह राजपूत ।
छत्तीसगढ़/कोरबा ( राजेश सोनी दीपका रिपोर्टर ) नगर पालिका दीपका सामुदायिक भवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया , इस दौरान योग प्रशिक्षकों ने उपस्थित लोगों को योग की विभिन्न क्रियाएं कराई योगाभ्यास कराया जिसमें काफी संख्या में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने दिन की शुरुआत योग से शुरू करने का संकल्प भी लिया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत रहे जिन्होंने योग के महत्व को बताते हुए कहा कि जीवन की चुनौतियों के बीच आंतरिक शांति योग को जीवन में अपनाने से संभव हो पाएगा , योग से मन व आत्मा को शांति की ओर ले जा सकते हैं । योग आंतरिक शांति व व्यक्तिगत विकास का मार्ग भी प्रशस्त करता है , जीवन में स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत जरूरी है। योग से नई शक्ति का संचार होता है । जिससे कार्यक्षमता बढ़ती है ,योग के फायदे शरीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर तो नजर आते ही हैं, साथ ही यह आध्यात्मिक तौर पर भी फायदे देता है ।
पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि लोगों के जीवन में खानपान की शैली में पहले से बहुत बदलाव आ गया है। लेकिन हम योग को अपना कर अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते है ।
तहसीलदार भगत एवं सीएमओ राजेश गुप्ता सहित जनप्रतिनिधियों सभी ने योगाभ्यास कर जीवन में इसे अपनाने का संदेश दिया ।
प्रशिक्षक सुरेश जोशी एवं बाबा पाण्डेय ने योग के महत्व को बताया और योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया , कार्यक्रम के समापन पर प्रशिक्षकों को साल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया ।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस : हर साल 21 जून के दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद लोगों को योग के प्रति जागरूक करना और योगा करने के लिए प्रोत्साहित करना है. साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने भाषण के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव दिया था जिसके बाद 21 जून साल 2015 में पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था ।
इस योगाभ्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्य समिति सदस्य एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारिका शर्मा,भाजपा नेता मनी सिंह बाबा, स्वाध्याय मंडल योजना जिला संयोजक राधेश्याम सिंह,जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा महामंत्री दीपक जायसवाल,सारिका यादव, पार्षद अविनाश सिंह,पार्षद संतोष निराला,पार्षद शान्ति राजपूत,भाजपा मंडल मंत्री राजेंद्र साहू ,विशाल अग्रवाल, गजेंद्र सिंह राजपूत, संजय देवांगन,मृत्युंजय चौबे, राघव मनहर, टिकेंद्र बघेल सहित नगर पालिका से मधुकर यादव , अनीश मोहम्मद,सुनीता पांडे ,हेमंत देवांगन,हेमलाल भार्या,अनय जायसवाल, आराधना भार्या ,पंकज तिवारी, पंकज निर्मलकर, मुकेश दुबे, पत्रकार सुशील तिवारी,नितेश शर्मा सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी अन्य सभी उपस्थित थे ।