कटघोरा:युवा कांग्रेस ने सांसद प्रतिनिधि रहमान खान का किया भव्य स्वागत ।


कटघोरा:युवा कांग्रेस ने सांसद प्रतिनिधि रहमान खान का किया भव्य स्वागत ।
छत्तीसगढ़/कोरबा बांकीमोंगरा:- युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहमान खान को सांसद प्रतिनिधि मनोनीत किया गया है । उनके सांसद प्रतिनिधि मनोनीत होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। कटघोरा विधानसभा युवा कांग्रेस टीम ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी है । नव मनोनीत सांसद प्रतिनिधि ने सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत के प्रति आभार जताते हुए कहा कि सांसद ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेवारी मुझे दी है, उसमें खरा उतरने का प्रयास करूंगा। क्षेत्र के जनता की सेवा के लिए मैं पहले भी तत्पर रहता था। जिम्मेवारी मिलने के बाद आगे भी एक नई ऊर्जा के साथ अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते हुए जनता की सेवा करता रहूंगा , उन्होंने कहा कि नया दायित्व मिलने पर पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अभिभावक, इष्ट मित्र समर्थक, संगठन के नेता और सरकारी पदाधिकारियों की ओर से बधाई मिल रही है । जिसके प्रति मैं तहे दिल से आभार प्रकट हुए उनके नजरों में खरा उतरने का प्रयास करूंगा ।
स्वागत कार्यक्रम में युवा कांग्रेस कटघोरा विधानसभा महासचिव शत्रुहन पटेल, युवा कांग्रेस कटघोरा ब्लाक उपाध्यक्ष सदबीर निर्मलकर, छतकुमार श्रीवास, पुरातन दास, युवा कांग्रेस बांकीमोंगरा महासचिव निरज बंजारे, दुबराज कंवर, विकास यादव, शनिदेव, शोएब मिर्जा, जाहिद खान सहित युवा कांग्रेस के टीम उपस्थित थे ।
