टुटे हुए लाईन तार से ना हो किसी अनहोनी की घटना , पार्षद अश्वनी कुमार मिश्रा ने पालिका अधिकारी को कराया ध्यानाकर्षण ।

0
IMG_20250703_125952.jpg

टुटे हुए लाईन तार से ना हो किसी अनहोनी की घटना , पार्षद अश्वनी कुमार मिश्रा ने पालिका अधिकारी को कराया ध्यानाकर्षण ।

छत्तीसगढ़/कोरबा बरसात प्रारंभ हो चुका है , जहां कहीं पेड़ गिरने या तेज आंधी-तूफान आने से बिजली तार गिरने व खंभे में करेंट प्रभावित होने जैसे घटनाएं सामने आने लगे हैं । जिसके कारण गाय या इंसान करेंट की चपेट में आने की संभावनाएं बने हुई है । इसी कड़ी में नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा के मुख्य पालिका अधिकारी को वार्ड क्रमांक 13 कटाईनार-1 के पार्षद अश्वनी कुमार मिश्रा ने ज्ञापन सौंपकर चटाईनार मेन रोड़ स्थित में बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को चालू कराने व टुटे हुए लाइन तार को हटवाने की मांग कि है । पार्षद मिश्रा ने ज्ञापन सौंपकर कहां कि मेरे द्वारा पालिका के सीएमओ को क्रमश वाट्सअप के माध्यम से दिनांक 03/06/2025 को एवं 09/07/2025 को भी स्मरण कराया था व आपके विभाग के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारियों को बार-बार स्मरण कराने पर भी संतोषजनक कार्य नहीं हो पा रहा है । जो स्वीज पैनल है वह भी खुला हुआ है , इसके अलावा टुटे हुए लाईन तार जमीन पर गिरे हुए जिससे कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है । अर्थात इस विषय पर व दिये गये ज्ञापन को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए दिये गये शिकायत कि समस्या को जल्द से जल्द हल करने की आग्रह किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed