बांकीमोंगरा भाजपा मंडल द्वारा मंडल में मनाया गया , गुरु पूर्णिमा उत्सव ।

बांकीमोंगरा भाजपा मंडल द्वारा मंडल में मनाया गया , गुरु पूर्णिमा उत्सव ।
छत्तीसगढ़/कोरबा भारतीय जनता पार्टी बाकीमोंगर मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा के नेतृत्व में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले गुरुजनों, शिक्षकों, मार्शल आर्ट कोच और पंत गुरु का गरिमापूर्ण सम्मान किया गया ।

मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा ने कहा कि गुरु का स्थान हमारे जीवन में सर्वोच्च है , उनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन से ही व्यक्ति और समाज का उत्थान संभव है । उन्होंने गुरु परंपरा को भारतीय संस्कृति की आत्मा बताया और युवाओं से आह्वान किया कि वे गुरुजनों का सम्मान कर उनके बताए मार्ग पर चलें ।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही जिसमें प्रमुख रूप से अजीत कैवर्त , सतीश झा, लक्ष्मी अग्रवाल, सुधार राय चौहान, बलिराम यादव, अश्वनी साहू, बबलू, हेमलता शर्मा, केडी महंत, जेपी जायसवाल, वाईपी सिंह, माधुरी कैवर्त , सूरज मिश्रा, निखिल सिकोटिया, पार्षद प्रमोद सोना, मुकेश अग्रवाल, सुंदर बंजारे, पुष्पेंद्र साहू, करण दास , श्रीमती अनिता राजपूत , गौरी कैवर्त , आशा यादव सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के दौरान गुरुजनों को पुष्पमालाओं, शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया । मार्शल आर्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों और कोच का भी सम्मान कर सभी को प्रेरित किया गया ।

मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा ने अंत में कहा कि “गुरु पूर्णिमा केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपरा का उत्सव है, जिसमें गुरु को ईश्वर से भी ऊपर स्थान दिया गया है।” कार्यक्रम का समापन “गुरु वंदना” के सामूहिक गायन के साथ किया गया ।
