बांकीमोंगरा वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद प्रमोद सोना द्वारा किया जा रहा है वार्ड में बनी समस्या को दूर ।

बांकीमोंगरा वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद प्रमोद सोना द्वारा किया जा रहा है वार्ड में बनी समस्या को दूर ।

छत्तीसगढ़/कोरबा नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद प्रमोद सोना द्वारा अपने वार्ड में बनी समस्या को दुर करने का प्रयास किया जा रहा है । हाल ही में वार्ड क्रमांक 10 के वासियों ने पार्षद प्रमोद सोना को अवगत कराया था कि एसईसीएल हॉस्पिटल रोड़ स्थित कॉलोनी मार्ग में अत्यंत जर्जर स्थिति में है । जिसे संज्ञान में लेते हुए पार्षद प्रमोद सोना द्वारा स्वयं की खर्चें से व नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा की सहयोग से जेसीबी व ट्रैक्टर मंगवा कर हॉस्पिटल रोड़ से कबीर आश्रम वाले मार्ग को दूरस्त कराया गया । जिससे वार्डवासियों को काफी सुविधा मिल रहे हैं , कहीं ना कहीं इस प्रयास को वार्ड के जनताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहे हैं । पार्षद प्रमोद सोना ने कहां कि मेरे वार्ड मेरे परिवार है , और अगर मेरे परिवार समस्या से जुझ रहे हैं तो हम कताई बर्दाश्त नहीं करेंगे और हमारे नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्षा भाभी श्रीमती सोनी विकास झा जी के सहयोग से अपने वार्ड की विकास करेंगे । साथ ही वार्ड में बनी समस्या को हल करने का प्रयास किया जाएगा ।