कुसमुंडा खदान में एक व्यक्ति की भारी वाहन के चपेट में आने से मौत ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन ।


कुसमुंडा खदान में एक व्यक्ति की भारी वाहन के चपेट में आने से मौत ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन ।
रूपेश महंत जिला ब्यूरो कोरबा
छत्तीसगढ़/कोरबा – जिले के कुसमुंडा खदान में भीषण हादसा: भारी वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों ने खदान में किया विरोध प्रदर्शन , कुसमुंडा खदान क्षेत्र में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई । प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जय अंबे नामक ठेका कंपनी के अंतर्गत कार्यरत निर्मल ट्रांसपोर्ट की भारी वाहन ने सिफ्ट परिवर्तन के दौरान एक अन्य चालक को कुचल दिया ।हादसे के समय कुछ लोगों की नजर घायल व्यक्ति पर पड़ी, जो उस वक्त जीवित था , तत्काल उसे इलाज के लिए कुसमुंडा विकास नगर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया । खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है , घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचित किया गया है ।