दीपका तहसील परिसर मे अधिवक्ता भवन के लिए दिया गया आवेदन ।

0
IMG_20250717_212530.jpg

संवाददाता राजेश सोनी दीपका तहसील परिसर मे अधिवक्ता भवन के लिए दिया गया आवेदन ।

छत्तीसगढ़/कोरबा तहसील परिसर दीपका वार्ड 1 में अधिवक्ता भवन स्वीकृत करवाने हेतु दिया गया आवेदन । दीपका:अधिवक्ता संघ हरदीबाजार ,जिला कोरबा द्वारा वार्ड 1 के पार्षद श्री कमलेश जायसवाल जी से मुलाकात कर तहसील परिसर वार्ड 1 दीपका में नगर पालिका परिषद दीपका से अधिवक्ता भवन स्वीकृत करवाने हेतु आवेदन दिया गया जिससे भविष्य में व्यवहार न्यायालय वर्ग 2 की स्थापना होने पर पक्षकारों एवं वकीलों के बैठने के लिए पर्याप्त व्यवस्था हो सके । कमलेश जायसवाल द्वारा संघ को शीघ्र ही भवन स्वीकृत करवाने का भरोसा दिलाया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *