खबर अपडेट: बांकीमोंगरा में हुए सड़क हादसे में बाईक को एक भी खरोंच नहीं , मृतक का सर अलग ।


खबर अपडेट: बांकीमोंगरा में हुए सड़क हादसे में बाईक को एक भी खरोंच नहीं , मृतक का सर अलग ।
छत्तीसगढ़/कोरबा कोरबा जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत रोहिना बस्ती से पहले 2 नंबर पंखादफाई में एक बाईक सवार व्यक्ति का सड़क हादसे में मौत हो गई , जहां बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा शव को स्थानीय एसईसील हॉस्पिटल में लाया गया और मन्चूरी में रखवा दिया गया । चुकीं उस समय शव का पहचान नहीं हो पाया था , इधर अगले सुबह मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी मिलने के बाद बांकीमोंगरा थाना पहुंचे और घटना कर्ता वाहन को पकड़ने व आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की मांग करने लगे । जहां बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों व उनके शुभचिंतकों को जल्द ही वाहन जप्त कर वाहन चालक के खिलाफ कानून कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ।
मृतक का नाम सुधीर चौहान पिता स्व. गोवर्धन चौहान उम्र लगभग 28 वर्ष निवासी सुराकछार बस्ती बताया गया ।
परिजनों का आरोप , जबरन एक्सीडेंट किया गया ।
शनिवार देर शाम हुई एक राखड़ वाहन ने जबरदस्त ठोकर मारा जिससे बाईक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सिर धड़ से अलग हो गया । घटनास्थल पर मौजूद मृतक का बाईक को एक भी खरोंच नहीं आया , जिससे परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक सुधीर चौहान राखड़ लाईन में ठेका का काम करता था , वह अपने पैसे मांगने के लिए उक्त राखड़ वाहन को रुकवा रहा था । वाहन मालिक के कहने पर चालक ने मृतक सुधीर चौहान के ऊपर वाहन को चढ़ा दिया । परिजनों ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि उसकी मोटरसाइकिल को एक भी खरोंच नहीं आया है , यानी मोटरसाइकिल किनारे खड़े करके वह राखड़ वाहन के सामने आकर वाहन को रोकवाने का प्रयास किया । लेकिन राखड़ वाहन ड्राईवर वाहन को नहीं रोका और मृतक सुधीर चौहान के ऊपर चढ़ा दिया । जिससे लगता है कि यह हत्या हैं , कोई हादसा नहीं । परिजनों के दिये जानकारी के अनुसार चालक कुसमुंडा थाना में सरेंडर कर दिया है , वहीं अब परिजन इस पूरे मामले में वाहन के मालिक और चालक को सामने लाने के साथ ही घटना की पुरी जानकारी देने की मांग कर रहे हैं । फिलहाल बांकीमोंगरा पुलिस द्वारा घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं ।