बांकीमोंगरा महिला मोर्चा मंडल द्वारा मनाया गया सावन व तीज महोत्सव , मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा हुए शामिल ।

0
IMG-20250720-WA0009.jpg

बांकीमोंगरा महिला मोर्चा मंडल द्वारा मनाया गया सावन व तीज महोत्सव , मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा हुए शामिल ।

छत्तीसगढ़/कोरबा बांकीमोंगरा: नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 6 शांतिनगर सामुदायिक भवन में महिला मोर्चा मंडल के द्वारा हर्षोल्लास के साथ सावन उत्सव व तीज महोत्सव मनाया गया । इस मौक़े पर मुख्य अतिथि के रुप नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्षा श्रीमती सोनी विकास झा शामिल हुए , विशिष्ट अतिथि सुकृता कुर्रे , बॉबी गभेल शामिल हुए । इस कार्यक्रम को , महिला मोर्चा महामंत्री श्रीमती अनिता राजपूत , गीता सोनी , हेमा शर्मा , शशि साहु , माधूरी केंवट , कविता यादव , गौरी केंवट, भगवती साहु , चंद्रावली साहु , रोहिणी कश्यप , वार्ड क्रमांक 12 पार्षद प्रमिला सायतोड़े , वार्ड क्रमांक 06 पार्षद तालिका साहु, शीला महंत , गायत्री साहु , शारदा यादव , शोभा राजपूत सहित सैकड़ों महिलाओं ने मिलकर सफल बनाया ।‌ सावन उत्सव व तीज महोत्सव कार्यक्रम में महिला मोर्चा मंडल के महिलाओं के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम , फैशन , गायन आदि शामिल थे । मंच में उपस्थित जनों को महिला मोर्चा मंडल के द्वारा मोमेंटो चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । वहीं मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने वाले महिलाओं को भी मोमेंटो से सम्मानित किया गया । इसके अलावा इस कार्यक्रम में अतिथि के रुप में भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा , मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा , मंडल महामंत्री अश्वनी साहु , मंडल प्रभारी सतीश झा , मालिक राम कश्यप , आसा राम केंवट भी शामिल हुए । कार्यक्रम के दौरान सावन उत्सव व तीज महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा के द्वारा गिफ्ट प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप शामिल पालिका अध्यक्ष श्रीमती झा ने कहा कि इस आयोजन को भारत की संस्कृति और तीज त्योहारों को घर – घर तक पहुंचाने और उसमें उसकी महत्वत्ता व लोगों को जागरूक करने की कोशिश बताया । महिलाओं के लिए तो ये महिना बेहद ही खास होती है , झूला झूलना , लोकगीत और सहेलियों के साथ वक्त बिताना उनको शुकून और खुशी प्राप्त होती है ।

कार्यक्रम में शामिल प्रदेश कोषाध्यक्ष भाजयुमो छ:ग विकास झा ने सभी महिलाओं को सावन माह की बधाई देते हुए कहां कि महिलाएं अपने घर को हमेशा सुंदर बनाने में लगे रहते । उन्होंने कहां कि सावन का महिना में भगवान शिव को समर्पित है , सावन का महिना प्रारंभ होते ही चारों ओर हरियाली नजर आते हैं , सावन को प्रकृति से जुड़े उत्सव का महिना माना जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed