नगर पालिका बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा हुए शिव मंदिर प्रांगण भोग प्रसाद वितरण में शामिल ।


नगर पालिका बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा हुए शिव मंदिर प्रांगण भोग प्रसाद वितरण में शामिल ।
छत्तीसगढ़/कोरबा बांकीमोंगरा:- सावन माह के दुसरे सावन सोमवार को नगर के विभिन्न शिवालयों में शिव भक्तों का भीड़ उमड़ी , वहीं विभिन्न स्थानों में भोग प्रसाद वितरण किया गया । इसी कड़ी में जिले के नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 10 एसईसील हॉस्पिटल के समीप स्थित शिव मंदिर में सावन के दुसरे सोमवार को शिव भक्तों का तांता लगा रहा । सावन सोमवार के शुभ अवसर पर शिव मंदिर समिति एवं शिव परिवारों के द्वारा भोग प्रसाद वितरण किया जिसमें बड़ी संख्या में शिव भक्त पहुंचकर भोग प्रसाद ग्रहण किये । इस दौरान नगर पालिका परिषद बांकीमोंगरा अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा भी शिव मंदिर पहुंचकर शिव जी का पूजा – अर्चना कर , भोग प्रसाद वितरण में सम्मिलित हुए और शिव भक्तों को शिव समितियों के साथ मिलकर भोग प्रसाद वितरण किया गया । पालिका अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने भगवान भोलेनाथ जी का पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख – शांति के लिए मंगल कामना किये ।