विश्व हिंदू परिसद् एवं बजरंग दल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की मनाई गई जयंती ।


संवाददाता राजेश सोनी दीपका विश्व हिंदू परिसद् एवं बजरंग दल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की मनाई गई जयंती ।
छत्तीसगढ़/कोरबा एक अमर क्रांतिकारी की शौर्यगाथा चंद्रशेखर आजाद जी एवं लोकमान्य बालगंगाधर् तिलक जी की जयंती के उपलक्ष्य में 23 जुलाई को ग्राम पंचायत झाबर मे माल्यार्पण एवम दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम किया गया । जिसमें विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल दीपका नगर और झाबर ग्राम के लोग भी काफी संख्या उपस्थित थे ।
एवं उन बच्चों को आजाद स्वतंत्रता सेनानानि के बारे मे बताया गया तथा जागरूक किया गया । इस अवसार पर विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री चिंतामणि मिश्रा, बजरंग दल के नगर संयोजक अभिषेक यादव, नगर गौ रक्षक दीपक दुबे सुरक्षा सह प्रमुख सौरभ शर्मा , साप्ताहिक मिलन प्रमुख नवीन चौरसिया , झाबर वार्ड संयोजक सौरभ यादव ,एवं साथी , ज्योति नगर वार्ड संयोजक राजेश सोनी वार्ड सह संयोजक प्रदीप निर्मलकर एवं समस्त बजरंग के कार्यकर्ताओं के साथ R S S के नगर कार्यवाहक अशोक रजवाड़े , संजय अग्रवाल , रंजन सिंह राजपूत एवं ग्रामवासी भी उपस्थि रहे ।