पुरेना – दीपका रास्ते के एक तालाब में राहगीरों को दिखा पानी में तैरता हुआ अज्ञात व्यक्ति का शव।
सुनील दास की रिपोर्ट पुरेना – दीपका रास्ते के एक तालाब में राहगीरों को दिखा पानी में तैरता हुआ अज्ञात व्यक्ति का शव।
छत्तीसगढ़ /कोरबा दीपका थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत ढुरेना के आश्रित ग्राम चाकाधमना के तालाब में किसी अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गईं है शव की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है सूत्रों से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ढुरेना के आश्रित ग्राम चाकाधमना के तालाब में किसी अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है , आज सुबह राहगीरों के द्वारा तालाब में लाश पानी में तैरते हुए देखा गया है ।ठीक तालाब के पास किनारे में एक अज्ञात मोटर साईकल मिली है। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी दीपका थाना पुलिस को इसकी जानकारी दे दी है, दीपका पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर शव की पहचान में जुट गई है। एवं जांच प्रताड़ किया जा रहा है कि मृतक आखिर यहां कैसे पहुंचा ।